
airtel prepaid
भोपाल। कोरोना वायरस के कहर के चलते पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान पर लॉकडाउन है। इस वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी देश के कम आय वाले लोगों को हो रही है। इसी बीच Airtel ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देने का फैसला लिया है। बता दें कि एयरटेल ने 8 करोड़ से ज्यादा प्रीपेड नंबर की वैलिडिटी को 17 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।
एयरटेल के इस कदम से अब इन यूजर्स को वैलिडिटी रीचार्ज नहीं करना होगा। यह सुविधा अगले 48 घंटों में उपलब्ध करा दी जाएगी। इसका सीधा मतलब ये है कि जो लोग लॉकडाउन खत्म होने तक नया रिचार्ज पैक नहीं खरीद पाएंगे उन्हें बिना रुकावट इनकमिंग सेवाएं मिलती रहेंगी।
साथ ही एयरटेल ने अपने 8 करोड़ लो-इनकम सब्सक्राइबर्स को 10 रुपये का टॉक टाइम दे रही है। इस टॉक टाइम का इस्तेमाल कॉल करने और मैसेज भेजने के लिए किया जा सकता है। साथ ही कंपनी का कहना है कि 'इन 8 करोड़ ग्राहकों में प्रभावी रूप से एयरटेल नेटवर्क के सारे वंचित परिवार कवर होंगे। इन विशेष उपायों से खास तौर पर प्रवासी श्रमिकों और दैनिक वेतन भोगियों को लाभ होगा, जो COVID-19 का मुकाबला करने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से संभवित तौर पर प्रभावित हुए होंगे।'
TRAI ने प्लान बढ़ाने के लिए लिखी थी चिट्ठी
आपको बता दें कि बीते दिन टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने लॉकडाउन के कारण टेलीकॉम कंपनियों को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें प्रीपेड यूजर्स के प्लान की वैलिडिटी को बढ़ाने को कहा है। TRAI ने वोडाफोन आईडिया, बीएसएनल, रिलायंस जियो और एयरटेल को कहा है कि वह प्रीपेड कस्टमर्स की वैलिडिटी बढ़ा दें जिससे इस नेशनल लॉकडाउन में उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
Published on:
31 Mar 2020 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
