16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पवेलियन बना नहीं और बिछ गई एस्ट्रो टर्फ, विभागों के बीच सामंजस्य की कमी

- ऐशबाग स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ और नवीनीकरण के चलते हो गए बुरे हाल - विकास कार्यों में ऐसे जवाब से लाखों रुपए की बर्बादी - चार करोड़ रुपए बजट मंजूर, खेल विभाग और नगर निगम कर रहा है काम -सामंजस्य की कमी, पहुंचने का रास्ता पांच साल से बंद,

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shakeel Khan

Apr 15, 2022

हमने अपने काम कर दिया बाकी दूसरा विभाग जाने ...

हमने अपने काम कर दिया बाकी दूसरा विभाग जाने ...

भोपाल. ऐशबाग स्टेडियम को सुधारने के लिए करोड़ों रुपए का बजट मिला। दो विभागों को जिम्मेदारी सौपीं गई लेकिन दोनों में सामन्जस्य की कमी है। निर्माण से पहले ही एस्ट्रो टर्फ बिछा दी गई। अब निगम यहां निर्माण शुरू करने जा रहा है। जिससे लाखों की टर्फ खराब हो जाएगी। इस मामले में जिम्मेदार एक दूसरे पर इसे टाल रहे हैं।
ऐशबाग स्टेडियम के जर्जर हिस्सों में सुधार की तैयारी है। करीब चार करोड़ रुपए की लागत से यहां पर काम किया जा रहा है। मौके पर हालात देखे तो पवेलियन के हिस्से में अब तक कोई निर्माण शुरू नहीं हुआ।
यह नगर निगम को करना है। इसके लिए अभी मलबा ढहाने का काम चल रहा है। इसी बीच यहां मैदान पर टर्फ भी लग रही थी। खेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसे लगाने का 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। स्टेडियम का रखरखाव करने वाले कुछ कर्मचारियों ने बताया कि निर्माण का जब काम होगा तब और भी दिक्कत होगी। नई टर्फ बेकार हो सकती है। जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं
42 साल पुराना स्ट्रक्चर: करीब 42 साल पहले 1980 के दशक में इस स्टेडियम का निर्माण हुआ था। यहां के कई हिस्से जर्जर हो चुके हैं। हादसों की आशंका है। इसे तोड़कर नए काम की तैयारी चल रही है।

इंटरनेशनल सुविधाएं जुटाने का दावा
नगर निगम और खेल विभाग के जरिए काम होना है। इंटरनेशनल स्टेडियम की सुविधाओं के हिसाब से नया पवेलियन बनाया जाएगा और एस्ट्रो टर्फ बिछाने का काम किया जाना है।

पिछले पांच साल से बंद है मुख्य रास्ता
स्टेडियम में आवाजाही का मुख्य रास्ता पिछले पांच साल से बंद है। बरखेड़ी फाटक से पहले स्टेडियम तक सीधी पहुंच थी लेकिन ये बंद किया जा चुका है। यहां पहुंचने के लिए घनी आबादी के बीच से एक ही रास्ता है। हाकी खिलाडिय़ों ने बताया कि अगर स्टेडियम तक पहुंच ही नहीं होगी तो सुधार के कोई खास मायने नही है। यहां पर पहुंच मार्ग भी विकसित करने की जरूरत है।

ये बोले जिम्मेदार...
नगर निगम और खेल विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। हमने टर्फ बिछा अपनी जिम्मेदारी पूरी की। आगे का काम निगम को करना है।
बीएस यादव,
संयुक्त संचालक, खेल विभाग

निगम के हवाले यहां का जो भी काम है वह किया जा रहा है। जल्द पूरा किया जा सके इसकी कोशिश जारी हैं।
प्रेमशंकर शुक्ला, प्रवक्ता नगर निगम