
भोपाल. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार रविवार को राजधानी भोपाल पहुंचे, वे यहा यहां पर अपनी अपकमिंग फिल्म सेल्फी की शूटिंग करेंगे, इस फिल्म की शूटिंग शहर के राजीव गांधी विश्वविद्यालय में चल रही है, उनके एमपी में आने की खबर से फैंस में काफी उत्साह नजर आ रहा है।
जानकारी के अनुसार खिलाड़ी के खिलाड़ी अक्षय कुमार रविवार सुबह करीब ९ बजे फ्लाइट से भोपाल पहुंचे, उन्हें देखकर फैंस अपने मोबाइल में उनकी तस्वीरें और सेल्फी लेने लगे, कई लोग तो अचानक अक्षय कुमार को देखकर हैरान रह गया, हालांकि उनकी खुशी का ठिकाना भी नहीं था, वे सब कुछ भूल कर उन्हें अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करने लगे।
सेल्फी की शूटिंग
आपको बतादें कि अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म सेल्फी की शूटिंग चल रही है, इस फिल्म का कुछ पार्ट भोपाल में भी शूट किया जाना है, जिसके चलते एक्टर रविवार सुबह फ्लाइट से भोपाल आए। अक्षय कुमार ने हुडी पहनकर रखी थी, उन्होंने आंखों पर चश्मा लगाए हुए था, वहीं सिर पर केप पहन रखी थी, इस फिल्म में उनके साथ कई अभिनेता भी थे, वहीं फैंस उन्हें देखकर उत्साहित थे।
इमरान हाशमी भी आएंगे नजर
इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी भी नजर आएंगे। ये फिल्म मलयालम फिल्म ड्राइविंग लायसेंस की रीमेक है। इस फिल्म को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन कंपनी प्रोड्यूस करेगी। इस फिल्म को लेकर दोनों अभिनेता काफी उत्साहित भी नजर आए, उन्होंने सोशल मीडिया सेल्फी लेते हुए फोटोज भी शेयर किए, जो फैंस द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं।
Published on:
20 Mar 2022 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
