28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP की पर्यवेक्षक भर्ती प्रक्रिया में भेदभाव करने का आरोप ! आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने उठाए सवाल

supervisor recruitment examination: मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के माध्यम से 660 महिला पर्यवेक्षकों के रिक्त पदों को भरा जाना है।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Akash Dewani

Feb 03, 2025

Allegation of discrimination in supervisor recruitment examination by Anganwadi workers in mp

supervisor recruitment examination:मध्य प्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का गुस्सा चरम पर है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने एमपी की महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा (supervisor recruitment examination) पर बड़े सवाल खड़े किए है। उन्होंने बताया है कि सरकार ने संविदा सुपरवाइजर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के आवेदन करने की उम्र को लेकर दो अलग नियम बनाए है, जो भेदभाव को बढ़ावा देते हैं।

ये है विवाद की पूरी कहानी

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरकार ने उन्हें केवल 45 साल की आयु तक आवेदन करने की अनुमति दी है। इसके विपरीत उन्होंने 1400 संविदा सुपरवाइजर को 15 साल अधिक छूट दी है जिसका मतलब ये महिलाएं 55 साल की आयु तक आवेदन कर सकती हैं। संविदा कर्मियों के लिए यह छूट उनके कार्य अनुभव के आधार पर दी जाएगी।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह नियम संविदा सुपरवाइजर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के बीच भेदभाव करता है। बता दें कि, इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक निर्धारित की गई थी। वहीं, एससी, एसटी, ओबीसी, शासकीय कर्मचारी, नगर सैनिक, विकलांग और महिलाओं को 5 वर्ष की छूट दी गई।

यह भी पढ़े- एमपी के देवास में भीषण ब्लास्ट, दहल उठे लोग, एक किमी तक गूंजे धमाके

हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता

आंगनवाड़ी संघ की महामंत्री रंजना राणा ने कहा, यह नियम नियमित रूप से कार्यरत कर्मचारियों के साथ भेदभाव के सामान है। संविदा पर काम करने वालों को 55 साल तक की छूट दी जा रही है, वहीं हम आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सिर्फ 45 साल तक की छूट दी जा रही है। यह कैसे न्यायसंगत हो सकता है?' आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने इस मामले को महिला एवं बाल विकास विभाग और हाईकोर्ट तक पहुंचाने की योजना बनाई है।

यह भी पढ़े- एमपी के इस जिले में जब्त हो जाएंगे टीवी-फ्रीज, जानें क्यों?

मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं दिया जाए बराबर मौका

दरअसल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी, जिसमें कोर्ट ने आदेश दिया था कि मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी भर्ती में बराबर का मौका और अधिकार दिया जाए। इस मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों का कहना था कि 'उन्होंने अभी के आदेश को नहीं पढ़ा है। भर्ती प्रक्रिया नियमानुसार चल रही है, इससे अधिक वह कोई टिप्पणी नहीं कर सकते है। '