19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरुकुल में ​शिक्षा के साथ अखाड़े में कुश्ती, व्यायाम और पारंपरिक खेलों से कला कौशल भी सीखेंगे विद्यार्थी

मां वैष्णो धाम आदर्श नव दुर्गा मंदिर में गुरुकुल संस्कृत संस्थान की शुरुआत

2 min read
Google source verification
gurukul.jpg

,,मां वैष्णो धाम आदर्श नव दुर्गा मंदिर में गुरुकुल संस्कृत संस्थान की शुरुआत


भोपाल. राजधानी के प्लेटिनम प्लाजा के पास टीन शेड स्थित आदर्श नवदुर्गा मंदिर में माता वैष्णव गुरुकुल संस्कृत संस्थान का से शुभारंभ हुआ। यहां 21 बच्चों का वेदन पाठ आरंभ संस्कार गुरुजनों की मौजूदगी में किया गया। यहां विद्यार्थियों को शास्त्र और शस्त्र की शिक्षा दी जाएगी, साथ ही शिष्य गुरु के सान्निध्य में रहकर शिक्षा ग्रहण करेंगे। वैदिक ब्राह्मण त्रिकाल संध्या करेंगे, नित्य रुद्री का पाठ, सप्तशती पाठ, वेद पाठ, कर्मकांड, व्याकरण ज्योतिष इत्यादि की शिक्षा ग्रहण कराई जाएगी।

संत महंतों की मौजदगी में शुभारंभ
गुरुकुल का शुभारंभ शहर के संत महंतों की मौजूदगी में हुआ। मां वैष्णो धाम आदर्श नौ दुर्गा मंदिर के व्यवस्थापक चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि भारतीय संस्कृति सभ्यता एवं संस्कारों को बचाने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गई है। इस मौके पर मां पीतांबरा पीठ आयकर कॉलोनी के रविन्द्रदास महाराज, महंत अनिलानंद महाराज, गुफा मंदिर के आचार्य पंडित रामकुमार देवरिया, आचार्य श्रीकांत मिश्रा सहित कई आचार्य और संत महात्मा उपस्थित मौजूद थे।

अखाड़ा भी खुलेगा, प्राचीन खेलों का भी प्रशिक्षण
मंदिर के पं. चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि गुरुकुल में एक अखाड़ा भी खोला जाएगा, जिसमें बच्चे वेद पाठ की शिक्षा के बाद व्यायाम कर सकेंगे । इसमें दंड चलाना, तलवार चलाना ,क्रिकेट, फुटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन सहित अन्य खेल बच्चों को खिलाए जाएंगे। इसके साथ ही गुरुकुल में जो पुरातन समय के खेल होते थे जैसे खो खो, कबड्डी, गिल्ली डंडा, सितोलिया आदि को भी पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जाएगा। इस गुरुकुल में बच्चों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था निशुल्क रखी गई है। गुरुकुल में लाइब्रेरी में वेद पुराण उपनिषद कर्मकांड की समस्त पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी ।

सप्तऋषियों के नाम पर कमरे
यहां अलग-अलग कमरों का निर्माण किया गया है। इसमें सप्तऋषियों के नाम पर अलग-अलग कमरे बनाए गए हैं। गुरुकुल में बाहर से आने वाले विद्यार्थियों के लिए रूकने और भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।