18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिकित्सा, शिक्षा और पर्यावरण सुधार के लिए काम करेंगे पूर्व छात्र

मॉडल स्कूल के पूर्व छात्र होंगे जमा, रविवार को आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Shakeel Khan

Feb 24, 2024

चिकित्सा, शिक्षा और पर्यावरण सुधार के लिए काम करेंगे पूर्व छात्र

चिकित्सा, शिक्षा और पर्यावरण सुधार के लिए काम करेंगे पूर्व छात्र

भोपाल. मॉडल स्कूल से पढ़ाई कर अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे पूर्व छात्र अब अपने शहर के विकास और सुधार के लिए भी काम करेंंगे। जो जिस फील्ड में उसमें योगदान करेगा। इसके लिए पूर्व छात्रों की समिति रणनीति तैयार कर रही है। रविवार को इस दिशा में एक आयोजन होने जा रहा है।
ग्रेट मॉडलियन्स कल्याण समिति (मॉडल स्कूल, जवाहर चौक के पूर्व छात्रों का समूह) का बहुप्रतिक्षित मित्र मिलन समारोह 25 फरवरी को होगा। समिति के अध्यक्ष पंडित शेखर दुबे और पदाधिकारी अखिलेश शुक्ला ने बताया कि इस समूह में 1964 से 2023 तक के पूर्व छात्र सम्मिलित हैं। समूह के सदस्यों द्वारा समय-समय पर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं निशक्तजनों के सहायतार्थ कार्य भी किये जाते हैं। इस समिति में मॉडल स्कूल में पढ़े कई प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हैं, जो आज देश और प्रदेश में विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं, जिसमें वर्तमान में प्रतिष्ठित डॉक्टर उपस्थित होकर स्वास्थ्य एवं सावधानी संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करेंगे।

डाॅक्टर, इंजीनियर से लेकर उच्च पदों पर हैं यहां के छात्र

मॉडल स्कूल के पूर्व छात्र कई महत्वपूर्ण पदों पर हैं। इनमें कई डॉक्टर और इंजीनियर हैं तो वैज्ञानिक और समाज सेवा के कामों से जुड़े हुए हैं। भोपाल के पूर्व कमिश्नर अजातशत्रु श्रीवास्तव, भोपाल पंजाबी समाज के अध्यक्ष संजीव सचदेव, यूथ हॉस्टल्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय चेयरमैन मनोज जौहरी, वरिष्ठ वैज्ञानिक विजय बोरकर, हैदराबाद एवं विभिन्न क्षेत्रों में तथा समाज हित में कार्य कर अधिकांश पूर्व छात्र इस समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे।

हर साल होते हैं जमा
समिति पदाधिकारियों ने बताया कि हर साल पूर्व छात्रों का आयोजन होता है। इसमें लोग परिवार सहित जमा होते हैं। आपस में मेल मिलाप के साथ ही कई मुद्दों पर भी यहां चर्चा की जाती है।