23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amarnath Yatra 2023 Registration: अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन से जुड़ी बड़ी खबर, देखें अपडेट

Amarnath Yatra 2023 Registration. 1 जुलाई से 31 अगस्त 2023 तक होगी अमरनाथ यात्रा...। सोमवार से करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Apr 15, 2023

amarnath.png

Amarnath Yatra 2023 Registration Form Online

Amarnath Yatra 2023 Registration. भारत की सबसे दुर्गम यात्राओं में से एक अमरनाथ यात्रा की यात्रा की तारीखें आने के बाद अब रजिस्ट्रेशन की तारीख घोषित हो गई है। 17 अप्रैल से देशभर में रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं। मध्यप्रदेश से इस बार बड़ी संख्या में यात्रियों के कई जत्थे रवाना होंगे। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, मेडिकल जांच सहित हेलीकाप्टर की बुकिंग की जानकारी अमरनाथ श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने मध्यप्रदेश में कुल 31 बैंक निर्धारित की गई है, जहां पंजीयन कराए जा सकते हैं। इनमें सबसे ज्यादा पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), जम्मू एंड कश्मीर बैंक (जेएंडके) और कुछ शहरों में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में भी रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा दी गई है। इसके अलावा अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने मध्यप्रदेश के 136 डाक्टरों को मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए अधिकृत किया है। इसकी सूची भी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर मौजूद हैं।

ओम शिव शक्ति सेवा मंडल के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया कि बताया कि इस बार 1 जुलाई से 31 अगस्त तक 62 दिन की यात्रा होगी, जो अब तक की सबसे लंबी अवधि की यात्रा है। 2012 में सबसे कम सिर्फ 39 दिन की यात्रा हुई थी। वर्ष 2013 में 55, वर्ष 2014 में 55 दिन, 2015 में 59, वर्ष 2016 में 48 दिन, वर्ष 2017 में 40 दिन, वर्ष 2018 में 60 दिन, 2019 में 46 दिन, वर्ष 2020-21 में कोरोना महामारी के कारण यात्रा नहीं हुई थी, वर्ष 2022 में 43 दिनों की यात्रा हुई थी।

रिंकू भटेजा ने बताया कि राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल के डा. वीरेंद्र कुमार दुबे, सीडी राजभवन की संगीता जैन, सीडी 11 सौ क्वार्टर के योगेंद्र श्रीवास्तव, बैरागढ़ हेल्थ केयर सेंटर के ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव को अधिकृत किया गया है। यहां देखें डाक्टरों की लिस्ट

अमरनाथ श्राइन बोर्ड
https://jksasb.nic.in/

इन जिलों में भी होंगे पंजीयन

बालाघाट पीएनबी
बैतूल पीएनबी
भिंड पीएनबी
भोपाल पीएनबी
भोपाल जेएंडके बैंक
छतरपुर पीएनबी
छिंदवाड़ा पीएनबी
दमोह पीएनबी
देवास पीएनबी
ग्वालियर पीएनबी
नर्मदापुरम पीएनबी
रानीपुर, तवानगर पीएनबी
इटारसी पीएनबी
इंदौर पीएनबी, कंचनबाग
इंदौर जेएंडके न्यू पलासिया
जबलपुर पीएनबी रामपुर चौक
खंडवा पीएनबी
मुरैना पीएनबी
नीमच पीएनबी
रतलाम पीएनबी
रीवा पीएनबी
सागर पीएनबी
सीधी पीएनबी
शिवपुरी पीएनबी
विदिशा पीएनबी
उज्जैन पीएनबी, सती गेट
गुना पीएनबी
इंदौर एसबीआई
ओंकारेश्वर एसबीआई
रतलाम एसबीआई
भोपाल एसबीआई टीटी नगर
उज्जैन एसबीआई

किस राज्य में कहां कराएं पंजीयन

यह डाक्टर देंगे सर्टिफिकेट

पूरे मध्यप्रदेश में 136 डाक्टर मेडिकल सर्टिफिकेट देंगे। देखें लिस्ट

एक नजर