
Amarnath Yatra 2024
Amarnath Yatra 2024: बर्फानी बाबा अमरनाथ यात्रा की तिथि घोषित होने का श्रद्धालुओं को बेसब्री से इंतजार है। दरअसल पिछले साल यात्रा की तिथि देरी से जारी हुई थी और पंजीयन की प्रक्रिया 17 अप्रेल से शुरू हुई थी। ऐसे में पंजीयन के बाद रिजर्वेशन कराने पर कई यात्रियों को रिजर्वेशन नहीं मिला था। इसे देखते हुए इस बार यात्री अभी से रिजर्वेशन करवाने लगे हैं। जून और जुलाई माह में अभी से 30 से अधिक यात्रियों ने रिजर्वेशन करवा लिए हैं।
राजधानी और आसपास से हर साल अमरनाथ यात्रा के लिए 15 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचते हैं। धारा 370 हटने के बाद अब यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। फिलहाल श्राइन बोर्ड ने अमरनाथ यात्रा की तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि अप्रेल माह के पहले सप्ताह में पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पिछले साल तिथि घोषित होने में देरी हुई थी। कोरोना काल के पहले अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन की प्रक्रिया मार्च में ही शुरू हो जाती थी। कोरोना के कारण लगभग दो साल यात्रा नहीं हो पाई थी। इसके बाद पिछले दो सालों से पंजीयन अप्रेल में हो रहे हैं।
ओम शिव शक्ति सेवा मंडल के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया कि पिछले साल अमरनाथ यात्रा की तिथि घोषित होने में काफी विलंब हुआ था। इसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। ऐसे में कई लोगों का रिजर्वेशन कंफर्म नहीं हो पाया था और उन्हें यात्रा निरस्त करनी पड़ी थी। इस बार ऐसी स्थिति न बने इसके लिए हमने श्राइन बोर्ड से मांग की है कि यात्रा की तिथि शीघ्र घोषित की जाए, क्योंकि 120 दिन पहले से रिजर्वेशन शुरू हो जाते हैं। अभी भी कुछ लोगों ने रिजर्वेशन करवाना प्रारंभ कर दिया है।
इसके साथ ही मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए पिछले साल मात्र चार डॉक्टर थे, इसमें से भी एक का तबादला हो गया था। ऐसे में मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए भी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इसलिए पूर्व की तरह सभी सरकारी डॉक्टर्स को इसके लिए अधिकृत किया जाए।
अमरनाथ यात्रा पर जाने वाली दिव्या भानु बोहरा ने बताया कि 2007 से लगातार हम ग्रुप लेकर जाते हैं। पिछले साल रिजर्वेशन के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था, इसलिए इस बार हमने रिजर्वेशन करा लिया है। इस बार 15 लोगों का रिजर्वेशन 12 जुलाई को कराया है, ताकि दिक्कत न हो। श्रद्धालु अरुण तिवारी ने बताया कि हमने भी 20 से अधिक लोगों के ग्रुप का रिजर्वेशन 30 जून का कराया है। पिछले साल हमारे ग्रुप के कई सदस्यों के टिकट वेटिंग में थे, इसलिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
Published on:
19 Mar 2024 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
