
भोपाल. अगर आप भी बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन करना चाहते हैं, तो अभी अच्छा मौका है, ऑफलाइन बुकिंग करने पर कई तारीखों में स्लॉट खाली मिल रहे हैं, ऐसे में आप भी अगर ऑफलाइन बुकिंग करेंगे तो निश्चित ही आपको भी बाबा अमरनाथ के दर्शन हो जाएंगे, अच्छी बात यह है कि इस बार बालटाल में मिलने वाली हट का किराया भी पहले से करीब 25 प्रतिशत कम हो गया है।
पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए इन दिनों पंजीयन की प्रक्रिया चल रही है। इस बार यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु बैंकों में जाकर लाइन में लगकर पंजीयन कराने के बजाए ऑनलाइन पंजीयन ज्यादा करवा रहे हैं, ऐसे में अब बैंकों में वे ही यात्री पंजीयन कराने ज्यादा पहुंच रहे हैं, जिन्हें यात्रा की शुरुआती तारीख में यात्रा करनी है, क्योंकि यात्रा की शुरुआती तारीख में ऑनलाइन पंजीयन हो चुके हैं, वहीं ऑफलाइन में अभी भी कई तारीखों के स्लाट खाली है।
तारीख से हिसाब से होता है पंजीयन
अमरनाथ यात्रा के लिए तारीख के हिसाब से पंजीयन होते हैं। जिस तारीख का पंजीयन होता है, उसी तारीख को यात्रा शुरू करनी होती है। इस बार अमरनाथ यात्रा इस बार 1 जुलाई से प्रारंभ होकर 31 अगस्त तक चलेगी। इस तरह यात्रा कुल 62 दिनों की रहेगी। सबसे अधिक पंजीयन जम्मू एंड कश्मीर बैंक से होता हैं। यहां पहलगाम के रास्ते 11 जुलाई तो बालटाल के रास्ते सिर्फ 2 जुलाई तक की तारीखों पर पंजीयन हुए है, जबकि ऑनलाइन से पहलगाम के रास्ते 20 तो बालटाल के रास्ते 14 जुलाई तक पंजीयन प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है।
पहले ऑनलाइन फिर ऑफलाइन बुकिंग
शहर के चांदबड़ निवासी राम मालवीय ने बताया कि हमारे साथ 15 लोगों का ग्रुप जा रहा है, इसके लिए हम पहले बैंक में पंजीयन कराने गए थे। ऑफलाइन में सभी को एकत्रित होकर फोटा खिचवानी थी, सभी लोग एकसाथ एकत्रित नहीं हो पा रहे थे, इसके बाद हमने ऑनलाइन कराया था, लेकिन बाद में सभी ने ऑफलाइन करवा लिया और ऑनलाइन कैंसिल कर दिया। हमे 2 जुलाई का पंजीयन मिला है, 29 जून को रवाना होंगे। इसी प्रकार सुभाष नगर निवासी अभिषेक ठाकुर ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन पंजीयन कराया है।
यह भी पढ़ें : देश में बसेंगे 8 नए शहर, 200 किलोमीटर का होगा दायरा
बालटाल में प्रति हट का किराया 1120 रुपए
अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने इस बार यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाते हुए यात्रा के लिए हट के दामों में 25 फीसदी तक कमी की है। बालटाल में पिछले साल के मुकाबले इस साल हट््स तकरीबन 450 रुपए कम दाम पर मिलेंगे। पिछले साल बालटाल में प्रति हट का किराया 1500 रुपए था, जबकि इस साल 1120 रुपए निर्धारित किया है। यात्री हट और जगह-जगह लगे तंबुओं में रुकते हैं। बालटाल में कई हट बनाए गए हैं, जहां यात्री निर्धारित किराया देकर रूक सकते हैं। एकहट में अधिकतम 5 यात्री रुकते हैं।
यात्रियों को होगी सुविधा
ओम शिव शक्ति सेवा मंडल के सचिव भटेजा ने बताया कि मंडल ने श्राइन बोर्ड से मांग की थी कि बालटाल में यात्रियों के रूकने के लिए हट के किराए में कमी की जाए। श्राइन बोर्ड द्वारा किराए में कमी से इसका लाभ यात्रियों को मिलेगा और बेहतर सेवा लोगों को मिलेगी। श्राइन बोर्ड के निर्णय का मंडल स्वागत करता है।
2 जुलाई तक पंजीयन हो चुके हैं...
हमारे यहां पंजीयन की प्रक्रिया चल रही है, इसके लिए जो भी श्रद्धालु आ रहे हैं उनका पंजीयन कर रहे हैं। बैंक में पहलगांम के रास्ते 11 जुलाई तक और बालटाल के रास्ते 2 जुलाई तक पंजीयन हो चुके हैं।
राहिल उप्पल, नोडल ऑफिसर अमरनाथ यात्रा जेएंडके बैंक
Updated on:
22 May 2023 12:21 pm
Published on:
22 May 2023 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
