
AMARWARA BY ELECTION RESULT AMARWARA BY POLL RESULT
AMARWARA BY ELECTION RESULT AMARWARA BY POLL RESULT : मध्यप्रदेश में प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर अब बीजेपी का कब्जा हो गया है। बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह ने कांग्रेस के धीरेन शाह इनवाती को 3252 वोट से हराकर आखिरकार पार्टी को जीत का तोहफा दे दिया। हालांकि यहां दोनों प्रत्याशियों में कड़ा संघर्ष हुआ। 17 वें राउंड तक कांग्रेस की लीड थी। कांग्रेस ने गड़बड़ी की आशंका जताते हुए रिकाउंटिंग की भी मांग की लेकिन कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने इसे अस्वीकार कर दिया। कलेक्टर ने इस केस में कांग्रेस की गलती भी बताई।
अमरवाड़ा में मतगणना के शुरुआती तीन राउंड में बीजेपी प्रत्याशी आगे थे लेकिन इसके बाद सत्रहवें राउंड तक कांग्रेस की लीड बनी रही। लगातार 13 राउंड तक बढ़त बनाने के बावजूद अंतिम दौर में कांग्रेस हार गई। अंतिम तीन राउंड में बीजेपी प्रत्याशी को जबर्दस्त लीड मिली।
रिजल्ट घोषित होने के बाद कांग्रेस ने गड़बड़ी की आशंका जताई और अंतिम दो चरणों की फिर से गणना करने यानि रिकाउंटिंग की मांग की। 18वें और 19वें राउंड के टैब्यूलेशन में अंतर का आरोप लगाया और नतीजों को मानने से इंकार कर दिया।
मतगणना के दौरान 2 EVM मशीनों के डिस्प्ले भी खराब हो गए थे। कांग्रेस के पर्यवेक्षक आनंद राजपूत ने रिकाउंटिंग की मांग करते हुए रिटर्निंग ऑफिसर को आवेदन दिया। कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह ने लिखित मांग की लेकिन कलेक्टर और रिटर्निंग ऑफिसर शीलेन्द्र सिंह ने कांग्रेस का आवेदन अस्वीकार कर दिया।
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने साफ तौर पर कहा कि रिकाउंटिंग नहीं होगी। कलेक्टर ने कांग्रेस की गलती को इसकी वजह बताया। कलेक्टर और रिटर्निंग ऑफिसर शीलेन्द्र सिंह ने कहा कि दरअसल कांग्रेस ने गलत टैबुलेशन किया है। उनकी गलती की वजह से रिकाउंटिंग नहीं कराई जा सकती।
गौरतलब है कि अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान हुआ था। यहां शुरु से ही मुख्य मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह और कांग्रेस के धीरन शाह इनवाती के बीच बताया जा रहा था लेकिन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी देवरावेन भलावी ने भी कड़ी टक्कर दी। त्रिकोणीय मुकाबले के कारण कांग्रेस को मात खानी पड़ी। कांग्रेस से तीन बार के विधायक कमलेश शाह के बीजेपी में शामिल हो जाने और विधायक पद से इस्तीफा देने की वजह से अमरवाड़ा में उपचुनाव हुआ।
अमरवाड़ा विधानसभा में 2 लाख 56 हजार 959 वोटर्स हैं। जिनमें पुरुष मतदाता 1 लाख 28 हजार और महिला मतदाता 1 लाख 28 हजार 947 हैं। उपचुनाव में 78.71 फीसदी मतदाताओं ने वोटिंग की थी।
Published on:
13 Jul 2024 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
