25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! कहीं आपको भी तो किसी ने थमा नहीं दिया ये सिक्का, हो सकता है बड़ा ​नुकसान…

लोगों के लिए बन गया आश्चर्य का विषय...

3 min read
Google source verification
Special coin

सावधान! कहीं आपको भी तो किसी ने थमा नहीं दिया ये सिक्का, हो सकता है बड़ा ​नुकसान...

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों बाजार में कई ऐसे सिक्के चल रहे हैं। जिनके न तो मूल्य का पता है और न ही देश का...!

दरअसल राजधानी के एक दुकानदार को उसका कोई ग्राहक सामान लेने के बाद एक ऐसा सिक्का दे गया। जिसे देखकर उसके व वहां मौजूद सभी लोगों के होश ही उड़ गए। कुछ इसे पूजा का सिक्का बता रहे थे, तो कोई इसे नकली सिक्का मान रहा था। वहीं कुछ का विचार इसके किसी दूसरे देश के सिक्के होने का था।

वहीं यह अद्भुत सिक्का न केवल लोगों के लिए आश्चर्य का विषय बन गया बल्कि कई लोग इसे चमत्कारी मानते हुए अधिक पैसे में तक खरीदने को तैयार हो गए।

ये है मामला...
बताया जाता है कि इन दिनों ऐसे कई सिक्के चलन में हैं जो अपने देश के हैं ही नहीं...
ऐसा ही एक मामला शनिवार को सामने आया। जहां बागमुग्लिया के एक दुकानदार को सामान खरीदने के बाद युवक उसका पैसा देकर चला गया। वहीं दूकानदार बाकि लोगों को सामान देने लगा। इसके तुरंत बाद जब उसने दूसरे ग्राहक को 5 रुपए वापस करते समय पहले ग्राहक द्वारा दिया गया सिक्का वापस दिया। तो लेने वाला अचानक बुरी तरह से चौंक गया।

सिक्के में ये था खास...
दरअसल इस सिक्के में न तो कहीं 5 रुपए लिखा था और न ही भारत के सिक्कों की तरह शेर का चिह्न् या कुछ और... हां कुछ मंदिर सा चिह्न के नीचे 2 लिखा जरूर दिख रहा था, लेकिन सिक्के के दूसरी ओर और ज्यादा चौंकाने वाली स्थिति थी क्योंकि यहां सिक्के के मुल्य की जगह केवल एक व्यक्ति की फोटो थी। वहीं सिक्के पर जो भाषा लिखी थी वह भी समझ के बाहर थी।

ऐसे हो जाता है धोखा
ये सिक्का देखने में हुबहू 5 रुपए के सिक्के के समान था, वैसा ही गोल करीब उतना ही बड़ा और करीब उतने ही वजन का। जल्दबाजी में सामान देने के बाद रुपए लेते में केवल एक नजर देखने के बाद दुकानदार द्वारा इसे ले लिया गया। जिसके चलते वह इस धोखे की परेशानी में आ फंसा।

ऐसे पहचाना गया सिक्का...
इस सिक्के के बारे में सूचना मिलने पर जब सिक्के को दुकानदार से मांगा गया तो वह इसे देने को तैयार नहीं हुआ। जिसके बाद सिक्के की फोटो लेकर इसके बारे में पता किया गया तो जो सच्चाई सामने आई वो हैरान कर देने वाली थी। पता चला कि ये सिक्का किसी पूजा का या अद्भुत नहीं बल्कि यह तो थायलैंड का New Thai baht coins है।

ये हैं कारण...
दरअसल भोपाल सहित देश के कई जिलों से लोग थाईलैंड घुमने जाते हैं, ऐसे में कई बार वहां की करैंसी भी साथ वापस आ जाते हैं। जिसके बाद भारत में धोखे से लोगों को वहां की करैंसी चला देते हैं। जो देश में नहीं चलने के कारण यहां इन्हें लेने वालों को इसका सीधा नुकसान होता है।

जानकारों का कहना है कि ऐसा करने से जहां हमारी अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचती है। वहीं इसके कई गंभीर परिणाम भी आ सकते हैं।

नियमविरुद्ध है ये कार्य...
इस संबंध में जब जानकारों से बात की गई तो उनका कहना था कि देश में किसी भी अन्य देश की करैंसी नहीं चलाई जा सकती। जिस भी व्यक्ति ने ऐसा सिक्का चलाया है। उस पर कार्रवाई हो सकती है।

उनके अनुसार देश में केवल रिजर्व बैंक द्वारा प्रमाणित करैंसी ही मान्य है। ऐसे में यदि दुकानदार शिकायत करता है तो कार्रवाई की जा सकती है। यहां तक ही ऐसा सिक्का चलाने वाले को जेल तक जाना पड़ सकता है।

खास बात ये है कि यदि ये सिक्का आपके पास है तो कोई समस्या नहीं है, लेकिन यदि आप इसे भारत में कहीं रुपए की जगह चलाने की कोशिश कर रहे हैं तो यह अपराध है।

ये निकली कीमत...
वहीं जब दुकानदार को दिए गए सिक्के की हमने कीमत का पता किया तो इस सिक्के पर लिखे 2 से इसका मूल्य पता चला। जिसके अनुसार दुकानदार को 5 रुपए के एवज में चलाए गए इस सिक्के New Thai baht coins की कीमत भारतीय रुपए के अनुसार 4.27Indian Rupee (INR) निकली।