ऑनलाइन खरीददारी के वक़्त कौन सी वेबसाइट के क्या ऑफर हैं और एक प्रोडक्ट की क्या बेस्ट प्राइस है, यह मालूम करना मुश्किल होता है। मान लीजिये कि एक साथ कई ई-कॉमर्स कंपनीयां ऑफर दे रही हैं तो फिर बेस्ट का ट्रेक करना और भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में ब्राउजर एक्सटेंशन से आपको तुलनातमक जानकारी मिल सकती है। क्रोम ब्राउजर और फायरफोक्स पर ज्यादातर एक्सटेंशन उपलब्ध हैं। ये एक्सटेंशन अन्य साइट पर उपलब्ध ऑफर्स की तुलना कर आपको बेस्ट डील के बारे में जानकारी देते हैं।