scriptAmit Shah in MP- These routes will be closed from morning, passengers going to Indore, Bhopal and Ujjain should pay attention | एमपी में अमित शाह-सुबह से बंद रहेंगे ये रास्ते, इंदौर, भोपाल और उज्जैन आने-जानेवाले यात्री दें ध्यान | Patrika News

एमपी में अमित शाह-सुबह से बंद रहेंगे ये रास्ते, इंदौर, भोपाल और उज्जैन आने-जानेवाले यात्री दें ध्यान

locationभोपालPublished: Jul 27, 2023 08:05:40 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

केंद्रीय मंत्री अमित शाह गुरुवार को राजधानी भोपाल में रहेंगे, उनके कार्यक्रमों और एयरपोर्ट आवाजाही करने के दौरान भोपाल में कई रास्ते बंद रहेंगे, साथ ही कई रास्तों को डायवर्ट किया गया है, ऐसे में अगर आप भी इंदौर, भोपाल या उज्जैन जा रहे हैं, तो इन रास्तों से बचकर निकलें, ताकि आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

amit.jpg
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को भी भोपाल शहर में रहेंगे। इस दौरान उनके कार्यक्रम और एयरपोर्ट आने-जाने के रास्ते के लिए ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है।


होटल ताज से स्टेट हैंगर तक आवागमन के दौरान
यात्री बसों का डायवर्सन व्यवस्था (सुबह-09:45 से 11.00 बजे)
- इंदौर, उज्जैन से आने-जाने वाली यात्री बसों का लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.