MP News: छोला मंदिर में गोलीकांड के मुख्य आरोपी नसीम बन्ने खां को एसटीएफ और क्राइम ब्रांच ने बैतूल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नसीम पर 30 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। वह चार दिन पहले शहर में अंधाधुंध फायरिंग और हत्या करने के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी नसीम(Naseem Banne Khan) को भोपाल लेकर आई और कोर्ट में पेश किया। मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से हत्याकांड के बारे में पूछताछ करेगी।
नसीम खुद को बड़ा अपराधी साबित कर लोगों में डर का माहौल बनाना चाहता था। इसी चलते दिनदहाड़े फायरिंग कर रहा था। जिससे लोगों में खौफ बने और धमकी देकर रुपए लेता था। लेकिन अब इसकी हालत ऐसी हो गई है कि ये खुद के पैरों पर भी खड़ा नहीं हो पा रहा है।
पुलिस ने बताया कि हत्याकांड(Amit Verma Murder Bhopal) में शामिल पिस्टल आरोपी के पास से बरामद नहीं हुई है। आरोपी से पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश करने टीमें लगा दी है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि घटना के दिन नसीम का मकसद राजा खटीक की हत्या करना था, लेकिन फायरिंग के दौरान अमित वर्मा को गोली लग गई। पुलिस ने बताया कि नसीम ने मौके पर छह राउंड गोलियां चलाई थी।
पुलिस ने बताया कि नसीम बन्ने खां के कई अपराधियों से संपर्क होने की आशंका है, उसकी गिरफ्तारी के बाद अन्य आपराधिक वारदातों की भी कड़ियां खुल सकती हैं। रिमांड पर लेने के बाद कई बिंदुओं पर आरोपी से पूछताछ की जाएगी।
मुख्य आरोपी नसीम की गिरफ्तारी के लिए भोपाल पुलिस की पांच टीमें लगातार दबिश दे रही थीं। लोकेशन ट्रेस होने पर वह बैतूल के पास पुलिस के हत्थे चढ़ गया। शूटर के तार और आपराधिक नेटवर्क की जांच में की जाएगी। पुलिस ने बताया कि हत्या करने के बाद नसीम नागपुर भाग गया था, लेकिन वहां के पुलिस सामना होने वह बैतूल आ गया था। लोकेशन ट्रेस होने पर काबू में लिया गया है।
Published on:
04 Jul 2025 12:26 pm