20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

‘डॉन’ बनना चाहता था नसीम बन्ने खां, अब खुद के पैरों पर भी नहीं हो पा रहा खड़ा

MP News: नसीम खुद को बड़ा अपराधी साबित कर लोगों में डर का माहौल बनाना चाहता था। इसी चलते दिनदहाड़े फायरिंग कर रहा था। जिससे लोगों में खौफ बने और धमकी देकर रुपए लेता था। लेकिन अब इसकी हालत ऐसी हो गई है कि ये खुद के पैरों पर भी खड़ा नहीं हो पा रहा है।

amit verma murder bhopal, Naseem Banne Khan
amit verma murder bhopal, Naseem Banne Khan (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP News: छोला मंदिर में गोलीकांड के मुख्य आरोपी नसीम बन्ने खां को एसटीएफ और क्राइम ब्रांच ने बैतूल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नसीम पर 30 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। वह चार दिन पहले शहर में अंधाधुंध फायरिंग और हत्या करने के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी नसीम(Naseem Banne Khan) को भोपाल लेकर आई और कोर्ट में पेश किया। मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से हत्याकांड के बारे में पूछताछ करेगी।

ये भी पढ़े- 20 साल पुरानी रंजिश… तेरहवीं की पंगत में बैठे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, अब तक 7 लोगों की मौत

डॉन बनने की राह पर चला था शूटर

नसीम खुद को बड़ा अपराधी साबित कर लोगों में डर का माहौल बनाना चाहता था। इसी चलते दिनदहाड़े फायरिंग कर रहा था। जिससे लोगों में खौफ बने और धमकी देकर रुपए लेता था। लेकिन अब इसकी हालत ऐसी हो गई है कि ये खुद के पैरों पर भी खड़ा नहीं हो पा रहा है।

हत्या में उपयोग हुई पिस्टल नहीं मिली

पुलिस ने बताया कि हत्याकांड(Amit Verma Murder Bhopal) में शामिल पिस्टल आरोपी के पास से बरामद नहीं हुई है। आरोपी से पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश करने टीमें लगा दी है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि घटना के दिन नसीम का मकसद राजा खटीक की हत्या करना था, लेकिन फायरिंग के दौरान अमित वर्मा को गोली लग गई। पुलिस ने बताया कि नसीम ने मौके पर छह राउंड गोलियां चलाई थी।

गैंग के संपर्क में है बन्ने

पुलिस ने बताया कि नसीम बन्ने खां के कई अपराधियों से संपर्क होने की आशंका है, उसकी गिरफ्तारी के बाद अन्य आपराधिक वारदातों की भी कड़ियां खुल सकती हैं। रिमांड पर लेने के बाद कई बिंदुओं पर आरोपी से पूछताछ की जाएगी।

पांचों टीमों को मिली सफलता

मुख्य आरोपी नसीम की गिरफ्तारी के लिए भोपाल पुलिस की पांच टीमें लगातार दबिश दे रही थीं। लोकेशन ट्रेस होने पर वह बैतूल के पास पुलिस के हत्थे चढ़ गया। शूटर के तार और आपराधिक नेटवर्क की जांच में की जाएगी। पुलिस ने बताया कि हत्या करने के बाद नसीम नागपुर भाग गया था, लेकिन वहां के पुलिस सामना होने वह बैतूल आ गया था। लोकेशन ट्रेस होने पर काबू में लिया गया है।