22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HIV पॉजिटिव निकला हत्याकांड का मुख्य आरोपी, प्रेमिका की भी होगी जांच, नसीम पर दर्ज हैं 38 केस

नसीम बन्ने की एचआइवी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया था। इसके बाद पुलिस ने जांच कराई थी। पुलिस ने जेल में बंद आरोपी की प्रेमिका की भी एचआइवी की जांच कराएगी।

2 min read
Google source verification
Amit Verma murder, Naseem Banne Khan

Amit Verma murder, Naseem Banne Khan(फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP News: छोला मंदिर में गोलीकांड के मुख्य आरोपी नसीम बन्ने खां(Naseem Banne Khan) की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है। फरारी के दौरान मदद करने वाले भाई पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने हत्या में उपयोग में लाई पिस्टल भी जब्त कर ली है। बताया जाता है कि पुलिस ने अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है। आरोपी पर दो राज्यों सहित चार जिलों में 38 मामले दर्ज हैं।

ये भी पढ़े- 'डॉन' बनना चाहता था नसीम बन्ने खां, अब खुद के पैरों पर भी नहीं हो पा रहा खड़ा

पुलिस से बचने गटक लिया था पेन का ढक्कन

गिरफ्तारी के बाद आरोपी नसीम ने पेन का ढक्कन गटक लिया था। आरोपी का मकसद था कि ऐसा करने से पुलिस रिमांड पर न लेकर अस्पताल में भर्ती करा देगी।

पुलिस ने मामले में शुक्रवार को तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इसमें आजाद उर्फ बाबा, शाहरुख खान और नसीम बन्ने के भाई इमरान शामिल है। पुलिस ने घटना के दिन वीआइपी रोड पर बाइक पर बैठकर तलवार लहराने वाले आरोपी आजाद को आष्टा से गिरतार किया है। आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस ने आरोपी शाहरुख के पास से घटना में उपयोग में लाई गई पिस्टल जब्त की है। बन्ने ने वारदात के बाद शाहरुख को पिस्टल दी थी। शाहरुख चार दिन की रिमांड पर है।

बन्ने की एचआइवी रिपोर्ट पॉजिटिव

नसीम बन्ने की एचआइवी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया था। इसके बाद पुलिस ने जांच कराई थी। पुलिस ने जेल में बंद आरोपी की प्रेमिका की भी एचआइवी की जांच कराएगी।

12 अधिकारियों की टीम कर रही थी तलाश

हत्याकांड के मुय आरोपी नसीम बन्ने की गिरतारी के लिए पुलिस उपायुक्त जोन-4 जितेन्द्र सिंह पवार के नेतृत्व में 12 अधिकारियों की टीम बनाई गई थी। आरोपी बन्ने खां ट्रेन से भाग रहा था। सूचना पर पुलिस ने बैतूल में आरोपी को एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरतार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को 4 दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस को आरोपी से पूछताछ में कई सुराग मिले हैं। जानकारी मिली है कि बन्ने खां भोपाल में कई अपराधों में शामिल रहा है। इस बारे में पुलिस जांच कर रही है।

अलग-अलग जगहों पर काट रहा था फरारी

हत्याकांड के बाद आरोपी नसीम बन्ने अलग-अलग जगहों पर फरारी काटता रहा। इस दौरान भोपाल में अलग-अलग जगहों पर छिपने के साथ ही नागपुर, सीरोंज, सीहोर और रायसेन में फरारी काटता रहा।

आरोपी बन्ने का छोटा भाई भी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी बन्ने के छोटे भाई वसीम को भी गिरतार किया है। वसीम फरारी के दौरान बन्ने को छिपाने के साथ ही पैसे भेज रहा था।

ये भी पढ़े- देखें किस हाल में है खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा बताने वाला नसीम बन्ने खां