MP News: छोला मंदिर में गोलीकांड के मुख्य आरोपी नसीम बन्ने खां को एसटीएफ और क्राइम ब्रांच ने बैतूल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नसीम पर 30 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। वह चार दिन पहले शहर में अंधाधुंध फायरिंग और हत्या करने के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी नसीम(Naseem Banne Khan) को भोपाल लेकर आई और कोर्ट में पेश किया। मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से हत्याकांड के बारे में पूछताछ करेगी।