17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार में बैठकर लाखों की डील का वीडियो वायरल, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

स्वास्थ्य विभाग में उप सचिव रही सपना लोवंशी से जुड़ा वीडियो वायरल, स्वास्थ्य आयुक्त करेंगे जांच...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Dec 03, 2022

car1.png

भोपाल। मध्यप्रदेश में कार में बैठकर लाखों रुपए की रिश्वत के लेनदेन का मामला सामने आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। एक अस्पताल संचालक से आयुष्मान भारत योजना (ayushman bharat yojana) के लिए 10 लाख रुपए की डील का वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है। वीडियो में रिश्वत की यह रकम स्वास्थ्य विभाग की पूर्व सचिव सपना लोवंशी (sapna lowanshi) के घर पहुंचाने की भी बात कही गई है। वायरल वीडियो के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है, उसने जांच भी शुरू कर दी है।

स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त सुदाम पी खाड़े को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। दरअसल, शुक्रवार को दो वीडियो वायरल हुए थे। एक वीडियो कार में बनाया गया था, जिसमें चार लोग बैठे हुए थे। इनमें से विमल नाम का एक शख्स अपने आप को आयुष्मान भारत योजना और स्वास्थ्य विभाग में पूर्व सचिव सपना लोवंशी का देवर बता रहा है। यह व्यक्ति 10 लाख देने के लिए जोर डाल रहा था, बहस भी कर रहा था। पैसा देने वालों में तीन लोगों में से एक महिला भी थी, जो चुपचाप से वीडियो बना रही थी।

इधर, मीडिया में चल रहे बयान में सपना लोवंशी ने कहा है कि वीडियो में मुझे भाभी कहने वाला शख्स मेरा देवर नहीं है। न ही उसको मैं जानती हू। वीडियो में अरविंद के अलावा डा. फैजल, एक महिला और विमल का भी जिक्र किया गया है।

यहां देखें VIDEO

वीडियो में क्या हुई बातचीत

वीडियो में रुपयों के लेनदेन को लेकर बहस की जा रही थी। यह वीडियो कार के भीतर बनाया गया था।

महिला- 9 लाख रुपए दिए हैं, तो बाकी एक लाख भी दे देंगे।
विमल- आपने दो 10 मिनट में सब व्यवस्था करने को कहा था।
महिला- एकाउंट में पैसा नहीं ङै, भाभी से कहना, हम पर भरौसा रखें।
राघवेंद्र (महिला के साथी)- विमल भइया, विश्वास तो करो।
विमलः ऐसे कैसे काम होगा?
महिला- विमल भाई आप तो 10 लाख छोड़कर 10 रुपए में भी काम पूरा कर सकते हो। जो 9 लाख दे चुके हैं, क्या वह एक लाख लेकर भाग जाएंगे क्या?
महिला: भइया कर्ज लेकर आए हैं।
विमलः मदद के लिए तैयार हैं, लेकिन पूरा पैसा लगेगा।
महिला- विमल भइया वो आपकी भाभी हैं, आप बोल सकते हो कि हम सब आपके साथ हैंय़
विमलः चलो देखता हूं (अरविंद के हाथ में पैसा देखते हुए बोला विमल)
विमल (अरविंद से)- भाभी भगा देंगी तो फिर मत कहना।

अरविंद ने कहा घर पहुंचाए 9 लाख रुपए

दूसरा वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें अरविंद मेवाड़ा कह रहा है कि उसने 18 जुलाई 2022 को प्रशासन अकादमी वाले निवास पर रात को 9 लाख रुपए देने गया था। यह पैसा डा. फैजल से लिया गया था।