16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पशु बाजार पूरी तरह से बंद

- राहतगढ़ बस स्टैंड के पास पशुओं को बांधने व वाहनों में चढ़ाने के लिए बनाए गए रैम्प को मशीन से तोड़ा- चार पशु मालिकों को नोटिस भी जारी

less than 1 minute read
Google source verification
पशु बाजार पूरी तरह से बंद

- राहतगढ़ बस स्टैंड के पास पशुओं को बांधने व वाहनों में चढ़ाने के लिए बनाए गए रैम्प को मशीन से तोड़ा

सागर. राहतगढ़ बस स्टैंड रेलवे ओवरब्रिज के नीचे संचालित पशु बाजार को बुधवार को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। नगर निगम की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और बाजार को बंद कराया। इसके साथ ही यहां पर पशु विक्रय के कारोबार से जुड़े लोगों द्वारा बनाए गए पक्के निर्माण को भी मशीन से ध्वस्त किया गया। पशु बाजार को रतौना स्थित डेयरी स्टेट शिफ्ट किया गया। बुधवार को निगम उपायुक्त एसएस बघेल और मोतीनगर थाना प्रभारी संदीप चौधरी के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित पुलिस बल और नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दल द्वारा कार्रवाई की गई। यहां पर पशुओं को बांधने और वाहनों पर उतारने-चढ़ाने के लिए बनाए गए रैम्प को मशीन से तोड़कर जमीन को समतल किया गया।

धारा-133 के तहत नोटिस भी जारी

निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर नगर दंडाधिकारी द्वारा लोकहित व स्वच्छता मिशन को दृष्टिगत रखते हुए व्यापारी नदीम कुरैशी व अन्य के विरुद्ध धारा-133 के तहत करवाई के लिए नोटिस जारी किए गए। नोटिस में लेख किया गया है कि उक्त व्यापारियों द्वारा अगर भगत सिंह वार्ड में पशु मेला या पशु बाजार लगाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध न्यायालय के अवमानना की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

जब्त पशुओं की नीलामी के निर्देश

निगमायुक्त ने पशुओं को शहर में वापस लाकर पुन: डेयरी संचालित करने वाले डेयरी मालिकों के पशुओं को जब्त करने और उनकी नीलामी की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कई दिनों से पशु बाजार को लेकर कार्रवाई रुकी हुई थी लेकिन बुधवार को निगम की टीम को जैसे ही पुलिस का साथ मिला तो उन्होंने आरओबी के नीचे का सारा अतिक्रमण साफ कर दिया। कार्रवाई के दौरान दल प्रभारी शिवनारायण रैकवार, राजू रैकवार, उमेश चौरसिया समेत अन्य शामिल रहे।