11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में अनमोल 2.0 पोर्टल का शुभारंभ, इन्हें होगा जबरदस्त फायदा

MP News : मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय औसत से ज्यादा बनी हुई मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में अपेक्षित सुधार लाने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संजीवनी मिशन रोडमैप बनाया गया है।

2 min read
Google source verification
Anmol 2.0 portal launched in MP

MP News :मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय औसत से ज्यादा बनी हुई मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में अपेक्षित सुधार लाने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संजीवनी मिशन रोडमैप बनाया गया है। वर्ष 2030 तक मातृ मृत्यु दर 173 प्रति लाख से घटाकर 80 करने और शिशु मृत्यु दर 43 प्रति हजार से घटाकर 20 से कम करने का लक्ष्य है। इसके लिए पांच प्रकार की रणनीति तय की गई हैं। इसे अमलीजामा पहनाने के लिए अनमोल 2.0 मोबाइल ऐप और पोर्टल(Anmol 2.0 portal) बनाया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर इनका शुभारंभ किया।

ये भी पढें - ट्रंप के टैरिफ वार से फार्मा सेक्टर को मिलेगा बूस्ट, MP की कंपनियां भरेंगी उड़ान

मध्यप्रदेश में मेडिकल पर्यटन की संभावना

सीएम मोहन यादव(CM Mohan Yadav) ने कहा कि शासकीय, अशासकीय और अर्द्धशासकीय स्तर पर नागरिकों के स्वास्थ्य रक्षा और बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रदेश में अनेक प्रकल्प संचालित किए जाएंगे। मध्यप्रदेश में मेडिकल पर्यटन की काफी संभावना है। इन्हें साकार करने के लिए प्रयास बढ़ाए जाएंगे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, पीएस संदीप यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढें - पीएम आवास में रहने वालों को मिलेगा पानी, ढाई हजार घरों को होगा फायदा

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा, प्रदेश में 60% गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया जा रहा है। इनमें से 20% महिलाएं समय से जांच नहीं करवा रहीं। इसके लिए महिलाओं के साथ-साथ परिजन को भी जागरूक किया जा रहा है।

अनमोल-2.0 में खास

अनमोल आरसीएच पोर्टल के नए संस्करण में गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, हाई-रिस्क गर्भावस्था की पहचान, प्रसव संबंधी रिकॉर्ड, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की एंट्री की प्रक्रिया को सुगम बनाया गया है। जिले और राज्यस्तर पर प्रभावी निगरानी की जा सकेगी। अनमोल 2.0 के माध्यम से जननी सुरक्षा योजना और श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के भुगतान को समग्र ई-केवायसी आधारित बनाया गया है।