
Anurag Basu made dosa for crew members in bhopal
भोपाल। बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग बासु का खाने से प्रेम जगजाहिर है लेकिन अब उनका कुकिंग लव भी सामने आया है। भोपाल में चल रही अपनी एक अनटाइटल मूवी की शूटिंग से वक्त निकालकर होटल नूर उस सबाह में अनुराग ने मसाला डोसा बनाया। अनुराग ने क्रू मेंबर्स को भी खासतौर पर अपने हाथों से तैयार डोसा खिलाया। अनुराग का डोसा बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर है, जिसमें अनुराग अपने टीम मेंबर्स से मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं कि मेरा असली करियर तो यही है फिल्म तो मैं शौक के लिए बनाता हूं।
अनुराग को पसंद आई मुगलाई बिरयानी और भोपाली निहारी
सेलिब्रिटीज को जील एंटरटेनमेंट की यूनिट हॉर्समेन सर्विसेस के द्वारा शेफ समीर खान और अमित शर्मा भोपाली जायकों से रूबरू कर रहे हैं। शेफ अमित शर्मा ने बताया कि अनुराग बासु मुगलाई बिरयानी और कबाब के साथ भोपाली निहारी और बंगाली मछली बहुत पसंद आई। इस निहारी की खासियत यह होती है कि इसको करीब 4 से 5 घंटे तक पकाया जाता है ताकि रोगन मसालों में अच्छी तरह से समा जाए।
फातिमा डाइट फूड पर, राजकुमार को वेज फूड पसंद
शेफ समीर खान ने बताया कि हमने राजकुमार राव को पहले दिन बाजरे की रोटी खिलाई। इसके बाद उनको हम कंटीन्यू मक्के और बाजरे की रोटी खिला रहे हैं, राजकुमार राव बहुत ही सादा खाना पसंद करते हैं तो वह इसे सब्जी या दाल के साथ खाते हैं। वहीं फातिमा अपने डाइट फूड में सैलेड और फ्रूट्स पसंद कर रहीं हैं।
फिल्म में अभिषेक बच्चन , सान्या मल्होत्रा और आदित्य रॉय कुमार भी नजर आएंगे
भोपाल में यह फिल्म दो शेड्यूल में शूट होगी, पहला शेड्यूल करीब 12 दिन का होगा। वहीं दूसरा शेड्यूल मार्च में 20 दिन का होगा। भोपाल में फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर जील एंटरटेनमेंट एंड प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर जैद अली हैं। फिल्म की शूटिंग पीपुल्स महल और चौक मार्केट, इकबाल मैदान, हमीद मंजिल, वीआईपी रोड, शाहजानाबाद और राजा भोज सेतु समेत कई लोकेशंस पर हो रही है। फिल्म में राजकुमार राव, फ़ातिमा सना शेख, अभिषेक बच्चन , सान्या मल्होत्रा, आदित्य रॉय कुमार जैसे बॉलीवुड स्टार नजर आएंगे।
Published on:
19 Jan 2019 01:04 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
