20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

caste certificate जाति प्रमाण पत्र के अलावा यहां मिलती है कई प्रकार की आ​र्थिक सहायता, आप भी जानें

- मप्र शासन लोकसेवा गारंटी केंद्रों को कर रहा और मजबूत, ताकि दलाली और दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें लोगों को - हाल ही में एमपी ऑनलाइन और एमपी बोर्ड की मार्कशीट से संबंधित सेवाएं भी जोड़ी, कई सेवाओं का तो लोगों को पता नहीं - 46 विभागों की 563 सेवाएं मिलती है एक छत के नीचे, अभी एक दिन में आते हैं 350 से 400 आवेदन तक

2 min read
Google source verification
caste certificate जाति प्रमाण पत्र के अलावा यहां मिलती है कई प्रकार की आ​र्थिक सहायता, आप भी जानें

46 विभागों की 563 सेवाएं मिलती है एक छत के नीचे, अभी एक दिन में आते हैं 350 से 400 आवेदन तक

प्रवेंद्र तोमर. लोकसेवा गारंटी केंद्र में सिर्फ मूल, आय, जाति प्रमाण पत्र, खसरा खतौनी, ईडब्ल्यूएस और आयुष्मान कार्ड ही नहीं बल्कि हर उस समस्या का आवेदन कर सकते हैं जो कहीं न कहीं आम आदमी को प्रभावित करती है। जिनके लिए लोगों को इधर उधर दफ्तरों में भटकना पड़ता है, कहीं दलालों के चंगुल में फंसे तो फर्जीवाड़ा भी हो जाता है। लोगों को परेशानी से बचाने के लिए शासन स्तर पर लोकसेवा गारंटी केंद्रों पर सेवाओं को और बढ़ाया जा रहा है। हाल ही में एमपी ऑनलाइन और एमपी बोर्ड की कई ऐसी सेवाएं जिनमें स्टूडेंट्स से लेकर आम आदमी कहीं न कहीं परेशान होता है उनको जोड़ा गया है। इससे यहां 46 विभागों की 563 सेवाएं उपलब्ध हो गईं हैं। लेकिन समस्या ये है कि लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं है। वे मार्कशीट में संशोधन से लेकर पात्रता पर्ची बनवाने और उसमें नाम जुड़वाने तक के लिए परेशान होते हैं। लेकिन ये सब सेवाएं अब लोकसेवा गारंटी केंद्र पर आ गईं हैं, सरकार ने हर काम की समय सीमा भी तय की है, ताकि आवेदक को परेशान न होना पड़े।

इनके लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन भी यहां उपलब्ध

सिनेमा लाइसेंस, होटल रजिस्ट्रेशन, टूरिज्म सर्विस प्रोवाइडर, पट्टा अभिलेख का निष्पादन, कॉलोनाइजर लाइसेंस नवीनीकरण, एफआईआर की डुप्लीकेट प्रति, शस्त्र लाइसेंस, राशन दुकानों का नवीनीकरण, पात्रता पर्ची का स्थानांतरण, पात्रता पर्ची में नाम जुड़वाना, उसमें सुधार कराना, मुख्यमंत्री विवाह और निकाह योजना, सीवर कनेक्शन, सड़क काटने की अनुमति, फायर एनओसी, ट्रेड लाइसेंस, नजूल अनापत्ति प्रमाण पत्र, भवन अनुज्ञा लाइसेंस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी, रजिस्ट्री की नकल व अन्य।

- सहायता योजनाएं जिनमें परेशान होता है आम आदमी

प्रसूती सहायता योजना, विवाह सहायता योजना, मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता, निर्माण श्रमिकों का पंजीयन, निर्माण कार्य के दौरान दुर्घटना की स्थिति में स्थाई अपंगता पर सहायता, दुकान का पंजीयन, खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, औजार उपकरण खरीदी पर अनुदान योजना, साइकिल अनुदान योजना, विवाह सहायता योजना, अंतिम संस्कार योजना, हैंडपंप की खराबी पर आवेदन कर सकते हैं, प्राकृतिक प्रकोप, अपंगता, मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता, जन्म प्रमाण पत्र में बच्चे का नाम जुड़वाना, विवाह पंजीयन, विकलांगता प्रमाण पत्र, दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना, आयुष्मान कार्ड,

- एजुकेशन से जुड़ी सेवाएं

डुप्लिकेट मार्कशीट, अंकसूची में संशोधन, उत्तर पुस्तिकाओ की पुनर्गणना, सीबीएससी, आईसीएससी अन्य बोर्ड से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया। अंकसूची एवं प्रमाण पत्रों में सुधार, फार्मेसी पंजीयन का नवीनीकरण, आयुष चिकित्सक का पंजीयन, एमबीबीएस मेडिकल कोर्स के बाद स्थाई पंजीयन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना। पीसीपीएंडटीटी के तहत नवीन केंद्रों का पंजीयन, थानांतरण प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, दस्तावेज का सत्यापन, माइग्रेशन प्रमाण पत्र,

परिवहन, पेट्रोल डीजल पंप

- पेट्रोल, डीजल पंप का पुना सत्यापन करना, सीएनजी, एलपीजी पंप का मूल मुद्रांकन, ऑटो रिक्शा/ टैक्सी का फिर से सत्यापन, नई सहकारी संस्था का पंजीयन, लाइसेंस में पता परिवर्तन कराने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना, ड्राइविंग लाइसेंस, ड्रायविंग लाइसेंस का नवीनीकरण, वाहन पंजीयन,

वर्जन

लोकसेवा गारंटी केंद्र में लोगों को सही समय पर सेवाएं मिलें इसको लेकर हम लोग जांच करते हैं, हाल में ही कई सेवाओं के रेट लिस्ट भी चस्पा किए हैं।

निशा बांगरे, डिप्टी कलेक्टर