14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़े शहरों की दौड़ खत्म, भोपाल में शुरू हुआ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल

मध्यप्रदेश के सेज ग्रुप ने अपोलो के साथ मिलकर शुरू किया वर्ल्ड क्लास हॉस्पिटल

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Mar 02, 2023

sage.png

apollo sage hospital bhopal

भोपाल। सामान्य से लेकर गंभीर रोगों के इलाज के लिए अब दिल्ली-मुंबई की दौड़ लगाने की जरूरत नहीं है। एशिया के जाने-माने अपोलो हॉस्पिटल्स के साथ मिलकर सेज ग्रुप ने देश की सबसे स्वच्छ राजधानी भोपाल में 'अपोलो सेज हास्पिटल्स' की सौगात दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इसकी तारीफ की है।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी वर्ल्ड क्लास ट्रीटमेंट मिलने लगा है। सेज ग्रुप के सीएमडी इंजीनियर संजीव अग्रवाल की लीडरशिप में एशिया के जाने-माने अपोलो ब्रांड के साथ मिलकर 350 बेड वाला 'अपोलो सेज हॉस्पिटल' शुरू हुआ है। ई-8 एक्सटेंशन अरेरा कॉलोनी में स्थित इस वर्ल्ड क्लास मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने महज डेढ़ माह में ही चिकित्सा जगत में जगह बना ली है। कम खर्च में अच्छा इलाज देने के साथ ही इसके इंफ्रास्ट्रक्चर और मेडिकल सर्विसेस की सराहना हो रही है। सेंट्रल इंडिया में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की सोच के साथ शुरू हुए इस हास्पिटल के बारे में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी कह चुके हैं कि अपोलो सेज हास्पिटल मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य के क्षेत्र में और ज्यादा मजबूत बनाएगा।

सीएमडी बोले- कोई इलाज से महरूम न रहें

सेज ग्रुप के सीएमडी इंजीनियर संजीव अग्रवाल कहते हैं कि हमारी कोशिश है कि अपोलो सेज हॉस्पिटल से हर मरीज सेहतमंद होकर घर जाएं, पैसे के कारण कोई भी इलाज से महरूम नहीं रहेगा। हम अपने इस नए वेंचर के साथ निरोगी समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं। अग्रवाल बताते हैं कि इस हास्पिटल में एडवांस और आधुनिक मशीनें होने से अब मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। यहां 30 से अधिक हेल्थ केयर सुविधाएं, 100 से भी अधिक क्रिटिकल केयर बेड, 9 अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर और देश की सबसे एडवांस एमआरआई, सीटी स्कैन मशीनें, एडवांस पैथोलॉजी सुविधाओं के साथ देश के अनुभवी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ की एक बड़ी टीम मौजूद है।

डॉक्टरों का फ्री कंसल्टेशन भी

हाल ही में अपोलो सेज हास्पिटल में एक्सप्रेस हेल्थ चेकअप सुविधा भी शुरू की गई है। इसमें केवल 1425 रुपए में बेस्ट हेल्थ सर्विसेज का ऑफर चल रहा है। एक्सप्रेस हेल्थ चेकअप दौरान सभी जांचों पर 25 फीसदी का डिस्काउंट भी है। इस पैकेज में मरीज सीबीसी, ईएसआर, रैंडम ब्लड शुगर, सीरम क्रिएटिनिन, यूरिन रूटीन एनालिसिस, ईसीजी, चेस्ट एक्स-रे, और कई अन्य टेस्ट करवा सकते हैं। एक्सप्रेस हेल्थ चेकअप के दौरान हेल्थी ब्रेकफास्ट और डॉक्टरों का फ्री कंसल्टेशन भी मिल रहा।