
भोपाल. बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है, सरकार द्वारा 4695 पदों पर एमपी युवा इंटर्नशिप योजना के तहत भर्ती की जा रही है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं की स्किल को बढ़ाना है, ताकि उन्हें रोजगार प्राप्त करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। अच्छी बात यह है कि इस दौरान सरकार युवाओं को 8000 रुपए महीना स्टाइपेंड यानी सैलरी के रूप में भी देगी, ताकि वे अपने खर्चे चला सकें।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के तहत दूसरे बैच में 4695 नए पदों पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है, जिसके तहत ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तारीख 10 जुलाई 2023 है। इस योजना के तहत युवाओं को अनुभव के साथ 8000 रुपए स्टाइपेंड के रूप में मिलेंगे।
इस योजना के माध्यम से युवाओं को विभिन्न शासकीय विभागों में इंटर्नशिप कराई जाती है, इस योजना का लाभ लेने के लिए युवा इस लिंक https://services.mp.gov.in/eservice/ पर क्लिक कर ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं। इस योजना के तहत प्रत्येक विकासखंड से 15 इंटर्न और पूरे प्रदेश से कुल करीब 4695 इंटर्न का चयन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र कहलाएंगे युवा
जो युवा इस योजना के तहत ऑनलाइन अप्लाई करेंगे, उन्हें मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र कहा जाएगा, इस योजना के तहत वही कैंडिडेंट्स आवेदन कर सकेंगे, जो पिछले दो सालों में स्नातक, स्नातकोत्तर (यूजी, पीजी) पास कर चुके हों, और उनकी उम्र भी 18 से 29 साल के बीच हो।
ये दस्तावेज जरूर चाहिए
इस योजना के तहत ऑनलाइन अप्लाई करने वाले युवाओं को पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक योग्यता मार्कशीट, मूल निवासी प्रमाणपत्र, आधार कार्ड की फोटोकॉपी चाहिए रहेगी, आवेदक सबसे पहले इस लिंक https://services.mp.gov.in/eservice/ पर क्लिक करें, फिर आवेदन के विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद सम्पूर्ण जानकारी भरकर सब्मिट करें, इस बात का ध्यान भी रखें कि कहीं किसी प्रकार की गलती नहीं हो, अन्यथा आपका फार्म रिजेक्ट भी हो सकता है।
Published on:
08 Jul 2023 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
