. एम्स भोपाल की बिल्डिंग, व्यवस्थाओं पर रिसर्च करने मद्रास से आई आर्किटेक्ट छात्रा ने जिम सेंटर की तीसरी मंजिला में चढ़कर खुदकुशी का प्रयास किया। बुधवार तड़के छात्रा को लोगों ने छत पर टहलते देख पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने 15 मिनट के अंदर छात्रा को समझाइश देकर छत से उतारा। छात्रा काफी तनाव में थी, वह ठंड से ठिठुर रही थी। बताया गया कि प्रेमी की बेवफाई व रिसर्च के चलते छात्रा काफी तनाव में थी। छात्रा का अरेरा कॉलोनी स्थित निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।