9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

प्रेमी ने दिया दगा तो प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम, पढ़े अधूरी प्रेम कहानी

एम्स भोपाल की बिल्डिंग, व्यवस्थाओं पर रिसर्च करने मद्रास से आई आर्किटेक्ट छात्रा ने जिम सेंटर की तीसरी मंजिला में चढ़कर खुदकुशी का प्रयास किया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sumeet Pandey

Dec 15, 2016

bhopal

bhopal

भोपाल
. एम्स भोपाल की बिल्डिंग, व्यवस्थाओं पर रिसर्च करने मद्रास से आई आर्किटेक्ट छात्रा ने जिम सेंटर की तीसरी मंजिला में चढ़कर खुदकुशी का प्रयास किया। बुधवार तड़के छात्रा को लोगों ने छत पर टहलते देख पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने 15 मिनट के अंदर छात्रा को समझाइश देकर छत से उतारा। छात्रा काफी तनाव में थी, वह ठंड से ठिठुर रही थी। बताया गया कि प्रेमी की बेवफाई व रिसर्च के चलते छात्रा काफी तनाव में थी। छात्रा का अरेरा कॉलोनी स्थित निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

चेन्नई निवासी 22 वर्षीय एम रेणू (परिवर्तित नाम) राजलक्ष्मी स्कूल ऑफ आर्किटेक कॉलेज की अंतिम वर्ष की छात्रा है। 10 दिसंबर को वह अपनी क्लासमेट शिवशंकरी के साथ एम्स की बिल्डिंग, व्यवस्थाओं का रिसर्च स्टडी करने भोपाल आई थी। वह यहां शाहपुरा इलाके में ठहरी हुई थीं। बुधवार तड़के सहेली की नींद खुली तो उसने देखा कि रेणू बेड पर नहीं थी। करीब आठ बजे पुलिस से उसे जानकारी मिली कि रेणू जिम सेंटर के तीसरे मंजिला पर चढ़ी हुई है। दोनों छात्राएं बुधवार को चेन्नई जाने वाली थीं।


प्रेमी हुआ परदेशी

छात्रा ने बताया कि दो साल पहले फेसबुक पर चेन्नई निवासी मेडिकल स्टूडेंट अरविंद क्रोनी उर्फ माजा से दोस्ती हुई। इसके बाद से वह उससे प्रेम करने लगी। अरविंद से वह कई बार मिल चुकी है। मार्च-2016 में अरविंद मेडिकल की पढ़ाई करने पोलैंड चला गया। इसके बाद से छात्रा उससे मिलने को लेकर काफी बेताब रही, लेकिन वह नहीं मिल सका। छात्रा शादी-शुदा है। पढ़ाई के साथ परिवार-ससुराल की जिम्मेदारी की वजह से भी वह काफी तनाव में है।


छात्रा काफी तनाव में है, उससे अधिक पूछताछ नहीं हो सकी है। परिजनों के आने के बाद ही उसके इस कदम का खुलासा हो सकेगा।

जितेंद्र पटेल
, टीआई शाहपुरा

ये भी पढ़ें

image