13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आप भी है डायबिटीक? तो अब आपका यूरिन बता देगा कितना है शुगर लेवल

क्या आप भी डायबिटीक हैं? क्या शुगर लेवल बार-बार चेक करना पड़ता है? तो अब आपको खुश हो जाना चाहिए, क्योंकि अब आपको बार-बार सुई चुभोकर ब्लड निकालने और शुगर टेस्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी। यानी अब ब्लड शुगर लेवल को ट्रैक करने का अच्छा और आसान तरीका मिल गया है।

2 min read
Google source verification
blood_sugar_level_tracking_by_urine_colour.jpg

क्या आप भी डायबिटीक हैं? क्या शुगर लेवल बार-बार चेक करना पड़ता है? तो अब आपको खुश हो जाना चाहिए, क्योंकि अब आपको बार-बार सुई चुभोकर ब्लड निकालने और शुगर टेस्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी। यानी अब ब्लड शुगर लेवल को ट्रैक करने का अच्छा और आसान तरीका मिल गया है। डायबिटीक एक्सपट्र्स का कहना है कि आपके यूरिन का रंग आपके शुगर लेवल का संकेत देता है। शुगर लेवल बढ़ा हुआ है या कम, यूरिन के जरिए कैसे जानें जानने के लिए ध्यान से पढ़ लें ये खबर...

यूरिन का रंग धुंधला होना

यदि डायबिटीज के किसी मरीज के यूरिन का कलर धुंधला-धुंधला सा दिखे, तो हो सकता है कि आपके यूरिन में शुगर लेवल बढ़ गया हो।

बार-बार यूरिन आना

यदि किसी डायबिटीक पेशेंट को बार-बार यूरिन पास करने की जरूरत महसूस हो रही है, तो यह भी हाई ब्लड शुगर होने का संकेत हो सकता है। दरअसल, ब्लड शुगर बढऩे के कारण किडनी को शुगर फिल्टर करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और इस कारण से बार-बार यूरिन आने जैसे लक्षण नजर आते हैं। हालांकि, हाई ब्लड शुगर के अलावा भी यह कई अन्य समस्याओं का संकेत हो सकता है।

यूरिन से आए सड़े फल जैसी बदबू

बढ़े हुए ब्लड शुगर लेवल का एक लक्षण यह भी हो सकता है, अंग्रेजी में इसे फ्रूटी स्मेल ऑफ यूरिन कहा जाता है। दरअसल, यूरिन में शुगर लेवल बढऩे पर बहुत ज्यादा स्मेल आती है। यह बेड स्मेल कुछ ऐसी लगती है, जैसे किसी मीठे फल के सड़ जाने पर उसमें से आती है। ऐसे में डायबिटीक पेशेंट इस लक्षण को इग्रोर न करें।

ये भी पढ़ें:Aadhaar New and Big Update: आधार कार्ड को लेकर बड़ा Update, एक बार फिर बढ़ाई करेक्शन डेट

यूरिन पास करते समय दर्द और जलन

यदि आपको यूरिन पास करते समय किसी भी तरह का दर्द, जलन महसूस होती है, तो यह वैसे तो अलग-अलग बीमारियों का संकेत हो सकता है। लेकिन डायबिटीक मरीजों में यह संकेत सबसे ज्यादा ब्लड शुगर लेवल बढऩे के मामलों में ही देखा जाता है। दरअसल, जब ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है, तो इसके इसके कारण बैक्टीरिया ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं और इस कारण से कई बार मूत्र पथ में संक्रमण हो जाने के कारण ऐसे लक्षण पैदा होने लगते हैं।

यूरिन रोक नहीं सकते

डायबिटीक मरीजों को यदि यूरीन रोक पाने में भी दिक्कत हो रही है, तो यह भी उनके बढ़े हुए ब्लड शुगर का का संकेत हो सकता है। ब्लड में शुगर लेवल जितना ज्यादा उतना ही ज्यादा यूरिन न रोक पाने की समस्या गंभीर होती चली जाती है। हालांकि, डायबिटीज के अलावा यह लक्षण कई अन्य बीमारियों का संकेत भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें : Pitru Paksha 2023: 29 सितंबर से शुरू हो रहे हैं पितृ पक्ष, यहां जानें श्राद्ध की तिथियां और पितृ तर्पण के नियम