24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरजीपीवी की सेमेस्टर परीक्षा ऑनलाइन होगी

आठ सदस्यों की समिति ने शुरू की कवायद, अगले सत्र से लागू होगी नई व्यवस्था

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anwar Khan

Mar 16, 2016

RAJIV GANDHI UNIVERCITY

RAJIV GANDHI UNIVERCITY


भोपाल.
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि (आरजीपीवी) द्वारा संचालित इंजीनियरिंग और फार्मेसी कोर्स सहित अन्य सभी कोर्स की सेमेस्टर परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएगी। राज्य शासन ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए आठ सदस्यों की कमेटी बना दी है। कमेटी परीक्षा के पैटर्न से लेकर रिजल्ट बनाने तक की तैयारियों के लिए काम करेगी। अगले सत्र की सेमेस्टर परीक्षा में यह व्यवस्था लागू किए जाने की तैयारी है। फिलहाल आरजीपीवी में ऑनलाइन पैटर्न चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू करने की योजना है। अगले सत्र से शुरू होने वाले पेपर में करीब 64 पेपर ऑनलाइन माध्यम से आयोजित हो सकेंगे। बाकी परीक्षाएं ऑफलाइन तरीके से ही की जाएंगी।


कंपनियों से किया जा रहा संपर्क

आरजीपीवी के कुलपति प्रो. पीयूष त्रिवेदी की अध्यक्षता में बनी आठ सदस्यों की कमेटी की एक बैठक भी हो चुकी है। इसमें अभी ऑनलाइन सिस्टम डेवलप करने वाली तमाम कंपनियों को आमंत्रित करने पर सहमति बनी है।


तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री के निर्देश पर यह आठ सदस्यों की कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी ऑनलाइन सिस्टम को डेवलप करने का काम करेगी।

-डॉ. आशीष डोंगरे, संचालक तकनीकी शिक्षा