राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि (आरजीपीवी) द्वारा संचालित इंजीनियरिंग और फार्मेसी कोर्स सहित अन्य सभी कोर्स की सेमेस्टर परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएगी। राज्य शासन ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए आठ सदस्यों की कमेटी बना दी है। कमेटी परीक्षा के पैटर्न से लेकर रिजल्ट बनाने तक की तैयारियों के लिए काम करेगी। अगले सत्र की सेमेस्टर परीक्षा में यह व्यवस्था लागू किए जाने की तैयारी है। फिलहाल आरजीपीवी में ऑनलाइन पैटर्न चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू करने की योजना है। अगले सत्र से शुरू होने वाले पेपर में करीब 64 पेपर ऑनलाइन माध्यम से आयोजित हो सकेंगे। बाकी परीक्षाएं ऑफलाइन तरीके से ही की जाएंगी।