19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मप्र के अर्जुन ने जीता स्वर्ण, देव को मिला रजत पदक

20वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप

2 min read
Google source verification
news

मप्र के अर्जुन ने जीता स्वर्ण, देव को मिला रजत पदक

भोपाल. गुजरात के छोटूभाई पुरानी स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में आयोजित 20वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मप्र के दो एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसमें अर्जुन वास्कले ने 1500 मीटर में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। अर्जुन ने 1500 मीटर में 3:46.31 सेकंड के साथ सुनील डाबर के मीट रिकॉर्ड को तोड़कर यह उपलब्धि हासिल की। जबकि देव मीणा ने पोल वॉल्ट में 4.60 मीटर ऊंची छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक जीता।

कपिल परमार ने ब्लाइंड जूडो में जीता कांस्य पदक
भोपाल. ब्लाइंड जुडोका कपिल परमार ने कजाकिस्तान में आयोजित जूडो ग्रैंड प्रिक्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। उन्होंने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए यह पदक जीता। श्री ब्लिस मिशन फॉर पैरा एंड ब्राइट के चक्षु दिव्यांग जूडोका कपिल परमार ने विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में भारत के लिए पहला ऐतिहासिक पदक जीता। अंतरराष्ट्रीय ब्लाइंड स्पोट्र्स एसोसिएशन की ओर से इस जूडो ग्रैंड प्रिक्स में पैरालंपिक 2024 के लिए अंक बटोरने के लिए विश्व के 21 देशों ने प्रतिभागिता की। जिसमें पहली बार भारत समेत इराक और स्विजरलैंड ने इसमेें पदक जीते। प्रतियोगिता में ब्राजील का दबदबा रहा। कोच प्रवीण भटेले ने बताया कि कपिल ने अपना पहला मैच तुर्की के अब्दुर्रहीम ओल्प के विरुद्ध खेला लेकिन तकनीकी कारणों से वह हार गए और कांस्य पदक जीत सके।

वाणी जैन ने बैक स्ट्रोक में जीता स्वर्ण पदक
भोपाल. शहर की वाणी जैन ने इंदौर में आयोजित राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। उन्होंने गल्र्स ग्रुप-3 की 50 मीटर बैक स्ट्रोक स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया। इसके साथ ही भोपाल को चार गुणा 100 मीटर की फ्री स्टाइल रिले में रजत पदक मिला है। इस प्रतियोगिता में भोपाल जिले की टीम ने पांच पदक जीते। इसके साथ ही 11 रजत और 6 कांस्य पदक अपने नाम कर लिए हैं।