27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की पत्नी बोलीं- मेरे बेटों ने मुझे घर से निकाल दिया

Breaking: पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन सिंह की पत्नी पहुंची कोर्ट, बोली- बेटे ने केरवा कोठी पर किया कब्जा, मुझे घर से निकाल

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jun 19, 2018

kerwa kothi bhopal

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की पत्नी बोलीं- मेरे बेटों ने मुझे घर से निकाल दिया

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत अर्जुन सिंह के परिवार का विवाद कोर्ट पहुंच गया है। उनकी पत्नी सरोज कुमारी (84) ने कोर्ट में आवेदन देकर घरेलू हिंसा समेत घर से बेदखल करने के आरोप लगाया है। सरोज कुमार ने इसके लिए अपने दोनों बेटों को जिम्मेदार ठहराया है।

गौरतलब है कि अर्जुन सिंह और सरोज कुमारे के दो पुत्र हैं। एक पुत्र मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (राहुल भैया) हैं। दूसरे पुत्र अभिमन्यू सिंह हैं, जो बैंगलोर में बिजनेस करते हैं।

दिल्ली में रहती हैं सरोज कुमारी

84 साल की सरोज सिंह मंगलवार दोपहर 12 बजे एनआरआई उद्योगपति सैम वर्मा और बेटी वीणा सिंह के साथ कोर्ट पहुंची थीं। सरोज सिंह आजकल अपने दोनों बेटे से अलग दिल्ली में रह रही हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन सिंह की पत्नी सरोज कुमारी दिल्ली के ग्रेटर नोएडा स्थित अशोक वाटिका में रहती हैं। उन्होंने अपने दोनों बेटे अजय सिंह और अभिमन्यू सिंह पर आरोप लगाया है कि दोनों मेरे साथ घरेलू हिंसा करते हैं और मुझे मेरे मकान से ही निकाल दिया है। इस कारण मैं दिल्ली में रह रही हूं। उन्होंने मेरा भरण पोषण करने से भी इनकार कर दिया है, जिस कारण मुझे कोर्ट की शरण में आना पड़ा है।

कांग्रेस पार्टी को रखा ताक पर
मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की मां सरोज कुमारी ने कोर्ट में दिए आवेदन में कहा है कि मेरे पुत्र ने कांग्रेस पार्टी के उन्हीं उसूलों को ताक पर रखकर मुझे मेरे ही घर से निकाल दिया गया है जो महिलाओं का संरक्षण एवं असहाय व्यक्तियों के लिए हमेशा काम करती रही है।

मेरे बेटे से मेरा घर दिलवाओ
सरोज कुमारी ने कोर्ट से कहा है कि अजय सिंह ने भोपाल स्थित कोरवा कोठी पर कब्जा कर लिया है। अजय सिंह को उक्त निवास से पृथक कर मुझे मेरा निवास में रहने के आदेश दिए जाएं। क्योंकि मुझे मेरा निवास होने के बावजूद इधर-उधर रहना पड़ रहा है।