13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1037 गांवों में होगा बारातियों के ठहरने का इंतजाम, सरकार की बड़ी तैयारी

MP News : मध्यप्रदेश के 1037 गांवों में सरकार बैंड, बाजा व बारातियों के ठहरने का इंतजाम करने जा रही है...पढें पूरी खबर।

2 min read
Google source verification
MP News

MP News : मध्यप्रदेश के 1037 गांवों में सरकार बैंड, बाजा व बारातियों के ठहरने का इंतजाम करने जा रही है। इन गांवों में 250 करोड़ की लागत से सामुदायिक भवनों का निर्माण होगा। एक की लागत 15 से 47 लाख रुपए तक है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने मंजूरी देने के साथ ही पंचायतों के खातों में राशि जारी कर दी है। ग्रामीण इन भवनों का उपयोग मामूली शुल्क चुकाकर विवाह समेत धार्मिक आयोजन करने के लिए कर सकेंगे। पंचायतों को प्राथमिकता के आधार पर भवन उपलब्ध कराने होंगे। आय का उपयोग पंचायतें आत्मनिर्भर बनने में कर सकेंगी।

ये भी पढें - एमपी में मास्टर प्लान के तहत बनेगी 100 फीट चौड़ी सड़क

असल में पंचायतें अब तक आत्मनिर्भर नहीं बन पाईं हैं। इसका नुकसान लोगों को उठाना पड़ रहा है। बड़े आयोजन गांवों में कर पाना मुश्किल है। इसके चलते विकासखंड मुख्यालयों की मदद लेनी पड़ती है। कई पंचायतों में तो विवाह जैसे आयोजनों में शामिल होने वाले लोगों को ठहराने के लिए सामुदायिक भवन तक नहीं हैं। कुछ के पास वर्षों पुराने पंचायत भवन हैं, जो जर्जर हो चुके हैं तो कुछ आबादी बढ़ने के साथ ही छोटे पढ़ने लगे हैं।

1153 अटल ग्राम सुशासन भवन

प्रदेश की 1153 पंचायतों में अटल ग्राम सुशासन भवनों का निर्माण भी कराया जा रहा है। इन पर 437.89 करोड़ खर्च आएगा। मंजूरी 2024 में दी है। 50% पंचायतों में काम शुरू भी हो चुका है। भवनों का उपयोग पंचायत प्रशासनिक कामों में करेंगी।

ये भी पढें - यहां रविवार की छुट्टी हुई कैंसिल, कर्मचारियों को करना होगा काम

पंचायतों में इन खामियों कोभी दूर करने की जरूरत

  • पंचायतों में जो काम किए जा रहे, उसके ऑडिट को और मजबूत बनाने की जरूरत।
  • 10% पंचायतों में महिला जनप्रतिनिधियों का काम पुरुष कर रहे तो कुछ में ठेकेदार हावी हैं।
  • ज्यादातर पंचायतों में गंभीर अनियमितताएं जारी कराए जाने वाले काम टिक नहीं पा रहे।
  • कई पंचायतों के प्रतिनिधियों से तहसीलदार वसूली नहीं कर पा रहे।