
master plan New road built
MP News :इंदौर के सांवेर रोड से शिवकंठ नगर तक बनने वाली मास्टर प्लान(Master Plan) की सड़क का काम शनिवार को शुरू हो गया। करीब 8 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण होगा। मालूम हो कि केंद्र सरकार से शहर की 23 सड़कों को बनाने के लिए नगर निगम को 450 करोड़ रुपए से अधिक की विशेष सहायता मिली है। इसमें से सांवेर रोड से शिवकंठ नगर तक बनने वाली एक सड़क भी शामिल है। सड़क निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़ के मुताबिक, वार्ड 17 के अंतर्गत विशेष केंद्रीय सहायता योजना से सांवेर रोड(sanwer road) पेट्रोल पंप से शिवशक्ति नगर हनुमान मंदिर तक सड़क निर्माण कार्य किया जाना है। इस सड़क निर्माण के लिए शनिवार दोपहर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक रमेश मेंदोला ने भूमिपूजन किया। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद सोनाली विजय परमार, पार्षद संध्या राधाकिशन जायसवाल आदि उपस्थित थे। निर्माण एजेंसी को हिदायत दी है कि गुणवत्ता बेहतर होनी चाहिए।
यह सड़क 580 मीटर लंबी और 30 मीटर चौड़ी होगी, जो कि इंदौर विकास योजना 2021 के तहत प्रस्तावित है। इस सड़क का निर्माण 6-लेन सीमेंट कांक्रीट कैरिज-वे के रूप में किया जाएगा।
इस सड़क निर्माण से शिवशक्ति नगर एवं आसपास की कॉलोनियों को सांवेर रोड(sanwer road) से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे रहवासियों एवं औद्योगिक इकाइयों को आवागमन में सुविधा होगी। सड़क की लागत 8.19 करोड़ निर्धारित की है। जो आने वाले समय में चरणबद्ध रूप से पूर्ण की जाएगी।
Published on:
09 Mar 2025 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
