28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Elvish Yadav : गिरफ्तार हो सकता है जहर का कारोबारी एल्विश यादव, जाने बाबा बागेश्वर से कनेक्शन

Elvish Yadav Meet with Dhirendra Shastri: अक्सर विवादों के कारण चर्चा में रहने वाले स्टार यू ट्यूबर और बिग बॉस कन्टेस्टेंट एल्विश यादव (Elvish Yadav)की गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड में बना हुआ है...गुड़गांव में यू ट्यूबर की पिटाई करने और जान से मारने की धमकी का वीडियो वायरल है, जानें सांपों के कारोबारी स्टार यू ट्यूबर एल्विश यादव का पंडित धीरेंद्र शास्त्री से कनेक्शन...

3 min read
Google source verification
elvish_yadav_may_be_arrest_now_connection_with_bageshwar_baba_pandit_dhirendra_krishna_shastri_mp.jpg

बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ एल्विश यादव।

Elvish Yadav Meet with Dhirendra Shastri: अक्सर विवादों में रहने के कारण चर्चा में रहने वाले स्टार यू ट्यूबर और बिग बॉस कन्टेस्टेंट एल्विश यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। एक अन्य यू ट्यूबर की मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में आज एल्विश यादव को गिरफ्तार किया जा सकता है। यहां हम आपको बता रहे हैं सांपों के जहर बेचने का कारोबार करने वाले एल्विश यादव का बाबा बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से कनेक्शन...

बता दें कि स्टार यू ट्यूबर एल्विश यादव भगवान श्रीराम और हनुमान जी के बड़े भक्त हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर वे हनुमान मंदिरों में सिर झुकाते नजर आते हैं। पिछले साल बागेश्वर बाबा से मिलने पहुंचे थे एल्विश बता दें कि नए साल जनवरी 2024 में एल्विश यादव मध्य प्रदेश के बागेश्वर बाबा से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने बाबा बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद भी लिया था। बाबा बागेश्वर धाम से मिलने के बाद स्टार यू ट्यूबर एल्विश यादव खासे चर्चा में आए थे।

अक्सर विवादों में रहने वाले स्टार यू ट्यूबर एल्विश यादव इस बार एक एक यूट्यूबर की पिटाई करने और उसे जान से मारने की धमकी देने को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल मैक्सटर्न के नाम से मशहूर पीड़ित यू ट्यूबर सागर ठाकुर ने घटना के एक बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने विस्तार से पूरी घटना का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस के पास अपनी शिकायत में बताया था कि एल्विश यादव ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। हालांकि, एसएचओ ने आईपीसी की 4 धारा 147, 149, 323, और 506 के तहत स्टार यू ट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

- एल्विश यादव का जन्म 14 सितंबर 1997 को हरियाणा के गुरुग्राम में हुआ।

- एल्विश के माता-पिता पिता राम अवतार सिंह यादव और सुषमा यादव उनके साथ गुरुग्राम में ही रहते हैं।

- एल्विश की एक बड़ी बहन कोमल यादव भी हैं, जिनकी शादी हो चुकी है।
- एल्विस यादव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गुरुग्राम से ही पूरी की।

- दिल्ली के हंसराज कॉलेज से बीकॉम की डिग्री प्राप्त की।

- ग्रेजुएशन पूरा करते ही आशीष चंचलानी से इंस्पायर होकर इन्होंने वीडियो बनाना शुरू कर दिया और अपना वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते रहे।
- एल्विश ने 2016 में अपना यूट्यूब चैनल बनाया था।

- एक बार फेमस हुए तो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

- एल्विश यादव के दो यूट्यूब चैनल हैं।

- देशभर में एल्विश के फैंस हैं।

- एल्विश के यूट्यूब चैनल पर 14 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

- वे लगभग 7.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ एक और चैनल, एल्विश यादव व्लॉग्स चलाते हैं।

- 16 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ यादव की इंस्टाग्राम पर भी फैन फॉलोइंग है।
- एल्विश सेलेब्स की रोस्टिंग वीडियो बनाकर सबसे ज्यादा फेमस हुए थे।

- एल्विश यादव कपड़ों के ब्रांड सिस्टम क्लोदिंग के मालिक हैं।

- बताया जाता है कि एल्विश करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।
- एल्विश के पास हरियाणा के गुरुग्राम में 14 करोड़ की कीमत का चार मंजिला आलीशान घर है।

- उनके पास कई लग्जरी कार हैं जिनमें पार्श, ह्युंडई और फॉच्र्यूनर शामिल है।

- एल्विश यादव की इन कारों की कीमत लगभग 50 लाख से 60 लाख रुपए है।
- हाल ही में एल्विशन दुबई में भी करोड़ों रुपए की कीमत का घर खरीद चुके हैं।

- यूट्यूबर एल्विश यादव ने अपने दुबई के घर का होम टूर भी कराया था।

- रिपोट्र्स बताती हैं कि वे हर महीने लगभग 8 से 10 लाख रुपए कमाते हैं।
- एल्विश की नेटवर्थ 40 करोड़ रुपए है।

- अपने व्लॉग्स और स्ट्रीमिंग के लिए ही नहीं बल्कि, अपने फैन मीटअप के लिए भी वे दुनिया भर में फेमस हैं।

लेकिन यू ट्यूबर सागर ठाकुर के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद उनके फैंस भी उनसे नाराज नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसे यूट्यूबर इंफ्लुएंजर की इंडिया को जरूरत नहीं...

ये भी पढ़ें : MPPSC 2023: मेंस (Mains) परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे 500 से ज्यादा अभ्यर्थी, परीक्षा में बैठने इन्हें मिली अनुमति

ये भी पढ़ें : Mahashivratri: शिव की नाम धुन बजाने वाला नगाड़ा एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज, दुनिया की सबसे बड़ी कड़ाही में बनी खिचड़ी