24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब इस शों में ग्लैमर और रोमांच दोनों का कॉकटेल दिखाएंगी अर्शी खान !

इस रिएलिटी शो में दिखेंगी अर्शी खान...

2 min read
Google source verification
Arshi Khan

Arshi Khan

भोपाल। बिग बॉस-11 से सुर्खियां लूटने वाली सबसे विवादास्पद मॉडल अर्शी खान भोपाल की ही रहने वाली है। इस मॉडल ने यह कहकर सुर्खियां बटोरी थी कि उसका पाकिस्तान के एक क्रिकेटर के साथ अफेयर है। बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय से पढ़ाई के दौरान एक ड्रामा कंपनी के साथ जुड़ गई। यहां से उसकी एक्टिंग की शुरुआत हुई और स्टेज शो से सुर्खियां बटौरने लगी। बीते दिनों से यह मॉडल बिग बॉस-11 में अपनी अदाओं व अपनी अश्लील तस्वीरों के कारण भी अक्सर चर्चाओं में रही हैं लेकिन अब बिग बॉस-11 के खत्म होने के बाद ये एक बार फिर से सुर्खियों में छाई हुई हैं।

नहीं आती है स्विमिंग

‘आवाम की चहेती’ अर्शी खान इन दिनों कुछ अलग करने की चाह में दिखती नजर आ रही हैं। वे अब स्विमिंग में खूब हाथ आजमा रही हैं, और जिम में पसीना बहा रही हैं। अर्शी खान को स्विमिंग नहीं आती है, और इस बात की झलक उस समय मिल गई थी जब उन्होंने बिग बॉस-11 में पानी में डूबकी लगाई थी। अब सूत्रों से खबर मिल रही है कि उन्हें खतरों के खिलाड़ी के अगले सीजन के लिए अप्रोच किया गया है, इसलिए उन्होंने पसीना बहाना शुरू कर दिया है।

अफवाहें हो जाए सच

ऐसा कई बार देखा जा चुका है कि 'बिग बॉस' में नजर आने वाले कंटस्टेंट या फिर 'खतरों के खिलाड़ी' में दिखने वाले कंटस्टेंट एक-दूसरे शो में नजर आते रहते हैं। जैसे हिना खान 'खतरों के खिलाड़ी' से 'बिग बॉस-11' में आई थीं और 'बिग बॉस-10' के सीजन के विजेता मनवीर गुर्जर शो जीतने के बाद खतरों के खिलाड़ी में दिखे थे. हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है. जब अर्शी खान के मैनेजर फ्लिन रेमेडियोज से इन कयासों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यही कहा कि मैं भी चाहता हूं कि ये अफवाहें सच हो जाए।

देखने को मिलेगा कॉकटेल

अर्शी खान 'बिग बॉस' के घर में अपने हाथ अच्छे से दिखाए थे. ऐसे में वे बिना वजह तो इतनी तैयारी नहीं करेंगी क्योंकि 'खतरों के खिलाड़ी' में अधिकतर स्टंट पानी से जुड़े होते हैं. शायद अर्शी को कोई सिग्नल मिला होगा जिस वजह से उन्होंने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। हम तो यही कहते हैं कि अर्शी खान अगर 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आईं तो आवाम को ग्लैमर और रोमांच दोनों का कॉकटेल देखने को मिलेगा।