19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमला नेहरू अग्निकांड के बाद बड़ा फैसला : अरविंद राय होंगे GMC डीन, दीपक मरावी हमीदिया अधीक्षक

अब डॉ. अरविंद राय को गांधी मेडिकल का डीन नियुक्त कर दिया गया है। वहीं, डॉ. दीपक मरावी को हमीदिया का नया अधीक्षक बनाया गया है।

2 min read
Google source verification
News

कमला नेहरू अग्निकांड के बाद बड़ा फैसला : अरविंद राय होंगे GMC डीन, दीपक मरावी हमीदिया अधीक्षक

भोपाल. मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी हमीदिया अस्पताल के कमला नेहरू अस्पताल की तीसरी मंजिल के बच्चा वॉर्ड में शॉर्ट सर्किट से लगी आग के बाद अब तक 13 बच्चों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मामले पर सरकार ने कार्रवाई करते हुए गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन जीतेंद्र शुक्ल, हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ लोकेंद्र दवे, कमला नेहरू अस्पताल के संचालक के.के दुबे को उनके पद से हटा दिया है। इसके अलावा, सीपीए विद्युत विंग के उपयंत्री अवधेश भदौरिया को भी निलंबित किया गया है। इनकी जगह अब डॉ. अरविंद राय को गांधी मेडिकल का डीन नियुक्त कर दिया गया है। वहीं, डॉ. दीपक मरावी को हमीदिया का नया अधीक्षक बनाया गया है। बता दें कि, डॉ. राय सर्जरी विभाग के डिपार्टमेंट हैड हैं और डॉ. मरावी ऑर्थोपीडिक्स के सीनियर डॉक्टर हैं।


असली जिम्मेदार को बचा गई सरकार

वहीं, दूसरी तरफ एसएनसीयू की इंचार्ज का जिम्मा एच.ओ.डी पीडियाट्रिक के पास था। सरकार की ओर से उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है। डॉक्टर ज्योत्सना श्रीवास्तव को सरकार ने सीधे तौर पर बचाया है। क्योंकि, विभाग के तौर पर वो भी सीधी जिम्मेदार हैं।

पढ़ें ये खास खबर- हमीदिया की आग पर चार अफसरों पर गिरी गाज, असली जिम्मेदार को बचा गई सरकार


हमलावर हुई कांग्रेस

इधर, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मामले पर न्याय करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता और नेता के.के मिश्रा ने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि, 'शिवराज जी न्याय कीजिये... हमीदिया के हत्यारों को फांसी दीजिये। मंत्री विश्वास सारंग से इस्तीफा लीजिये, ACS मो.सुलेमान सहित सभी अफसरों के खिलाफ का प्रकरण दर्ज कीजिये और मृतक मासूमों के परिजनों को 50-50 लाख मुआवजा दीजिये। इसी के साथ कांग्रेस ने कांग्रेस पर बच्चों की मौत के असल आंकड़े छुपाने के भी आरोप लगाए हैं।

पढ़ें ये खास खबर- हमीदिया अग्निकांड की कार्रवाई पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, शिवराज से न्याय की मांग


आंकड़ों पर जिम्मेदार मौन

आंकड़ों को लेकर अब भी अस्पताल प्रबंधन चुप्पी साधे हुआ है। हादसे का कोई जिम्मेदारी तय नहीं हुई है। जबकि, पहली नजर में ही यहां पर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही साफ नजर आई है। अस्पताल में फायर-फायटिंग सिस्टम काम नहीं कर रहे थे। इनका कई सालों से ऑडिट भी नहीं कराया गया था। इसके साथ ही अस्पताल के भीतर पुरानी वायरिंग, वार्ड के अंदर झूलते बिजली के तारों ने हादसे को और भीषण बना दिया। हालांकि आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी बैठक बुलाई है, जिसमें अफसरों की जिम्मेदारी तय हो सकती है।

सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने किया था दावा, किसी बच्चे की जलकर नहीं हुई मौत, वीडियो में देखें हकीकत