scriptचोरी गए शिवलिंग के मिलते ही झूम उठे श्रद्धालु, की पूजा-अर्चना | Patrika News
भोपाल

चोरी गए शिवलिंग के मिलते ही झूम उठे श्रद्धालु, की पूजा-अर्चना

चोरों में भगवान का डर और पुलिस का खौफ दोनों बरकरार है। इस डर को शिवलिंग को चोरी करने वाले चोर ने साबित भी कर दिया है। चोर मंगलवार-बुधवार की रात शिवलिंग को उसी स्थान पर रख गया, जहां से चोरी किया था। कॉलोनी के लोग बुधवार सुबह शिवलिंग को उसी स्थान पर रखा देखा। इसके बाद श्रद्धालु पहुंच कर भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना की। बता दें कि अशोका गार्डन की सुभाष कॉलोनी में दीपावली की रात शिवलिंग चोरी हो गया था।

भोपालNov 08, 2024 / 11:36 am

Rohit verma

As soon as the stolen Shivling was found, the devotees got excited and worshiped it

As soon as the stolen Shivling was found, the devotees got excited and worshiped it

चोरी हुए शिवलिंग मिला: अज्ञात व्यक्ति ने उसी स्थान पर रखा; लोगों ने की पूजा-अर्चना

भोपाल. चोरों में भगवान का डर और पुलिस का खौफ दोनों बरकरार है। इस डर को शिवलिंग को चोरी करने वाले चोर ने साबित भी कर दिया है। चोर मंगलवार-बुधवार की रात शिवलिंग को उसी स्थान पर रख गया, जहां से चोरी किया था। कॉलोनी के लोग बुधवार सुबह शिवलिंग को उसी स्थान पर रखा देखा। इसके बाद श्रद्धालु पहुंच कर भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना की। बता दें कि अशोका गार्डन की सुभाष कॉलोनी में दीपावली की रात शिवलिंग चोरी हो गया था। यहां चर्च गेट के पास पेड़ के नीचे शिवलिंग रखा हुआ था।
कॉलोनी सहित आसपास क्षेत्र में रहने वाली महिलाएं रोजाना सुबह शिवलिंग पर जल चढ़ाने और पूजा अर्चना करने जाती थीं। दीपावली की अगली सुबह महिलाएं पूजा करने पहुंची तो वहां से भोलेनाथ गायब मिले। श्रद्धालुओं ने मामले की सूचना अशोका गार्डन पुलिस को दी। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। लोगों को कॉलोनी में ही रहने वाले एक परिवार पर संदेह था। पुलिस ने परिवार के मुखिया से भी पूछताछ की थी। इसके बाद बुधवार सुबह कॉलोनी के लोगों को अचानक भोलेनाथ उसी स्थान पर स्थापित मिले, जहां से चोरी हो गए थे।

गली-मोहल्ले में घूम कर ढूंढ रहीं थी भगवान

कॉलोनी सहित आसपास क्षेत्र की महिला श्रद्धालु गली-मोहल्ले में घूम घूम कर भगवान भोलेनाथ को ढूंढ रही थीं। पुलिस भी शिवलिंग को तलाश रही थी। महिलाओं का कहना था कि कुछ असामाजिक तत्व शिवलिंग को चुरा ले गए थे। इससे हम भगवान भोलेनाथ की पूजा नहीं कर पा रहे थे। अब हमें हमारे भोलेनाथ मिल गए हैं। हमारी पूजा फिर से शुरू हो गई है।

पुलिस खंगाल रही थी सीसीटीवी फुटेज

कॉलोनी के रहवासी दिनेश गोस्वामी ने बताया कि दीपावली की रात यहां पीपल के पेड़ के नीचे रखा शिवलिंग चोरी हो गया था। इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगालने के साथ ही लोगों से पूछताछ कर रही थी। हम लोग भी घर-घर जाकर भोलेनाथ को तलाश कर रहे थे। संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर उससे भी पूछताछ की थी। मंगलवार- बुधवार की दरमियानी रात उसी जगह पर कोई शिवलिंग को वापस रख गया है। इससे हम सब काफी खुश हैं।

Hindi News / Bhopal / चोरी गए शिवलिंग के मिलते ही झूम उठे श्रद्धालु, की पूजा-अर्चना

ट्रेंडिंग वीडियो