भोपाल। बसों में ड्राइवर कंडक्टर के साथ कई बार यात्रियों की बहस हो जाना काफी आम बात है। लेकिन लोकल बसों में मारपीट के संबंध में बातें तो सामने आती है, लेकिन ऐसे में कोई प्रत्यक्षदर्शी अधिकतर सामने नहीं आता है।
यात्रियों से होने वाली बहस या गलतफहमी सामान्य रूप से सुलझा ली जाती है, परंतु मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चलने वाली लो फ्लोर बस में रविवार को इस कदर बहस हो गई कि लोगों ने इस बस के चालक व कंडक्टर को जमकर पीटा। जिसके बाद उनकी शिकायत पर पुलिस ने कैस दर्ज कर लिया है।