8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Assembly Election MP: कांग्रेस पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का तंज, ‘कांग्रेसी इच्छाधारी हिंदू’ – Watch Video

अब कांग्रेस रामकथा कराने की तैयारी में है। इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि 'कांग्रेस नेता इच्छाधारी हिंदू हैं।' जानिए और क्या बोले गृहमंत्री...

2 min read
Google source verification
home_minister_narottam_mishra_tont_at_congress_mp_and_kamalnath_and_told_about_sahara_refund_portal.jpg

मप्र में यह साल चुनावी साल है। साल के अंत में यहां विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में प्रमुख पार्टियों की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच प्रमुख पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। अपने-अपने स्तर पर सभी आमजन को लुभाने में लगे हैं। वहीं इस बार कांग्रेस ने धार्मिक गतिविधियों के सहारे वोट का गणित बिठाने की कोशिश शुरू की है। कांग्रेस के प्रचार-प्रसार में हनुमान जी के पोस्टर और उनके प्रतीक चिह्नों का प्रयोग किया जा रहा है। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी जब भी यहां पहुंचे उन्होंने पूजा-अर्चना की। अब छिंदवाड़ा में कमलनाथ रामकथा करा रहे हैं। इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज किया है, 'कांग्रेस नेता इच्छाधारी हिंदू हैं।' जानिए और क्या बोले गृहमंत्री...

गृहमंत्री ने कहा, 'जैसे ही चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस के नेता हिंदू बनने लगते हैं। ये चुनावी हिंदू हैं, ये इच्छाधारी हिंदू हैं।' उन्होंने आगे कहा कि 'पिछले चार साल में उन्होंने कथा क्यों नहीं कराई। बीजेपी तो बरसों से कथा करवाती आई है। ये कथा की बात, मंदिर-मस्जिद इन्हें चुनाव में ही याद आते हैं, चुनाव समाप्त तो सब समाप्त।'

कांग्रेस पर साधा निशाना भी

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर समाज में विभाजन करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। दरअसल कमलनाथ ने हाल ही में एससी और एसटी वर्ग की कमेटी गठित की है। इस मामले में जब गृहमंत्री से सवाल किया गया, तो उन्होंने कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश में 15 महीने सत्ता में रहने वाली कांग्रेस पार्टी ने एससी और एसटी वर्ग के हित में कोई भी कदम नहीं उठाया है। अब चुनाव आते ही समाज में विभाजन पैदा करने के लिए कमलनाथ जी जाति के आधार पर कमेटियां गठित करने का काम कर रहे हैं।

सहारा में डूबे रुपए लौटाने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सहारा की 4 समितियों में डूबे रुपए लोगों को वापस लौटाने के लिए भी अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि डूबे रुपए लोगों को लौटाने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। आज सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए इन्वेस्टर्स को उनकी राशि वापस लौटाई जा रही है।

ये भी पढ़ें:चीतों की लगातार मौत पर विदेशी Cheetah Experts की सरकार को सलाह, 2024 में भारत लाए जाएंगे शॉर्टलिस्ट किए दक्षिण अफ्रीका के 10 युवा चीते