
APY: जॉब में करें टैक्स सेविंग,रिटायर्मेंट के बाद पाएं 60000 रुपए पेंशन!
भोपाल। सरकार की ओर से नागरिकों की सुविधा के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। एक ओर जहां इन योजनाओं से लोगों के जीवन स्तर को उठाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं इनके तहत आप टैक्स सेविंग सहित कई और फायदे भी प्राप्त कर सकते हैं।
इस संबंध में फाइनेंस के जानकार मनोज गोयल बताते हैं कि यदि चालू वित्त वर्ष के दौरान टैक्स बचाने के लिए आपने अब तक किसी भी विकल्प में निवेश नहीं कर रखा है, तो भी एक निवेश विकल्प ऐसा है जो आपको कई मायनों में फायदेमंद सिद्ध होगा।
साथ ही इसके द्वारा आप 1,50,000 रुपए तक की टैक्स में बचत कर सकते हैं। इसमें आपको ये छूट आयकर की धारा 80C के अंतर्गत मिलती है। जी, हां हम बात कर रहे हैं अटल पेंशन योजना APY के बारे में...
ऐसे उठा सकते हैं लाभ...
अटल पेंशन योजना (APY) में निवेश से रिटायर होने के बाद आप हर माह पेंशन पाने के हकदार हो सकते हैं। APY योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर आपकी असामयिक मृत्यु हो जाती है तो आपके परिवार को फायदा जारी रखने का प्रावधान है।
अटल पेंशन योजना (APY) में निवेश करने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी और पत्नी की भी मृत्यु होने की स्थिति में बच्चों को पेंशन मिलने का प्रावधान है।
रिटायर होने के बाद जीवनभर पेंशन पाने के लिए आपको APY में कुछ सालों तक ही निवेश करना होता है। आपके निवेश के साथ ही सरकार भी अटल पेंशन योजना (APY) में अपनी ओर से भी अंशदान देती है।
जानिये योजना में शामिल होने की उम्र: अटल पेंशन योजना से जुड़ने की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है। जबकि इस योजना का हिस्सा बनने के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित है।
ऐसे समझें अपना निवेश...
अटल पेंशन योजना में आपको पहले से तय मासिक योगदान करना होता है, जहां व्यक्ति अपने वांछित लक्ष्यों को पाने के लिए न्यूनतम योगदान के साथ शुरुआत कर सकता है।
उदाहरण के तौर पर अगर आपने 18 साल की उम्र से 210 रुपये के मासिक योगदान से शुरुआत की है तो 42 वर्षों बाद आपको 5,000 रुपए की पेंशन मिलने लगेगी। इस योजना के लिए राशि सालाना, छमाही, त्रैमासिक या फिर मासिक दी जा सकती है।
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत आपको कितनी पेंशन मिलेगी यह बात आपकी योगदान राशि और योजना में प्रवेश की आयु पर निर्भर करती है।
योगदान के 3 मोड...
अटल पेंशन योजना में आपको तीन मोड में योगदान करना होता है, मासिक, छमाही और अर्धवार्षिक आधार पर। इसका मतलब यह हुआ कि हर साल न्यूनतम दो योगदान जरूरी होते हैं।
ऐसे समझें: मान लें अगर 18 वर्ष का सब्सक्राइबर अगर 42 रुपए प्रति माह और छमाही आधार पर 248 रुपए देता है तो उसे 60 वर्ष की उम्र के बाद 1000 रुपये प्रतिमाह की पेंशन मिलने लगेगी।
ऐसे खुलेगा खाता?
अटल पेंशन योजना में अकाउंट खोलने के लिए आपका बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में बैंक अकाउंट होना एक अनिवार्य शर्त है।
मैच्योरिटी से पहले निकासी: अटल पेंशन योजना के सब्सक्राइबर्स को 60 वर्ष की उम्र से पहले निकासी की अनुमति मिलती है, हालांकि सिर्फ चुनिंदा परिस्थितियों में, जैसे कि किसी गंभीर बीमारी की सूरत में या फिर मृत्यु की सूरत में।
APY का फायदा ?
आप जितनी जल्दी अटल पेंशन योजना (APY) से जुड़ेंगे उतना अधिक फायदा मिलेगा। अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना (APY) से जुड़ता है तो उसे हर महीने 210 रुपये का निवेश करना होगा।
रिटायर होने के बाद 60 साल की उम्र से आपको हर महीने 5000 रुपए मासिक पेंशन मिलेगी। जो साल में 60,000 रुपए होगी।
Published on:
24 Feb 2019 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
