24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटरी से उतरी मेंटेनेंस ट्रेन मशीन, बीना-कोटा रूट बंद, कई ट्रेनें रद्द

एटीआरटी मशीन द्वारा रेलवे पटरी के पुराने स्लीपरों को बदलकर नए स्लीपर लगाए जा रहे थे तभी पटरी से नीचे उतर गई मशीन...

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Amit Mishra

Apr 16, 2019

news

पटरी से उतरी मेंटेनेंस ट्रेन, बीना-कोटा रूट बंद, कई ट्रेनें रद्द

भोपाल। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के बीना-कोटा रूट पर काम करते समय अचानक मेंटेनेंस ट्रेन(एटीआरटी मशीन) पटरी से नीचे उतर गई। बीना-कोटा रूट पर काम करते समय अचानक मेंटेनेंस ट्रेन(एटीआरटी मशीन) पटरी से नीचे उतर गई। इससे बीना-कोटा रूट बंद हो गया। जानकारी मिलते ही रेलवे को टीम और आरपीएफ मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो चुके हैं। घटना आज सुबह करीब सवा नौं बजे की है। रेलवे लाइन पर मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है। एटीआरटी मशीन द्वारा रेलवे पटरी के पुराने स्लीपरों को बदलकर नए स्लीपर लगाए जा रहे थे। लेकिन काम करते समय शाडोरा और पिलीघटा स्टेशन के बीच गेट नम्बर 47 पर अचानक इस ऑटोमैटिक मशीन के पहिए पटरी से नीचे उतर गए।

...तब तक ट्रेनों की आवाजाही बंद रहेगी
रेलवे की मुख्य लाइन पर एटीआरटी मशीन के फंस जाने से बीना-कोटा रूट पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। इससे यात्री ट्रेनों और मालगाडिय़ों को रास्ते में अन्य स्टेशनों पर ही रोकना पड़ा। इसे हटाने में चार घंटे से अधिक समय लगने की बात कही जा रही है और तब तक रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बंद रहेगी।

तकनीकी खराबी को बताया कारण-
अचानक काम करते समय पटरी से उतरने का कारण एटीआरटी मशीन में तकनीकी खराबी को बताया जा रहा है। हालांकि जानकारी मिलते ही गुना से राहत ट्रेन मौके पर पहुंच गई है और एटीआरटी मशीन को निकालने के प्रयास शुरू हो गए हैं।

अशोकनगर से वापिस लौटेगी पैसेंजर ट्रेन-
सुबह के समय चलने वाली बीना-गुना पैसेंजर ट्रेन अशोकनगर स्टेशन तक ही पहुंच पाई, तब तक रुट बंद हो गया। इससे आज यह ट्रेन गुना नहीं जाएगी और इसे अपने निर्धारित समय पर अशोकनगर से ही बीना के लिए वापस रवाना किया जाएगा।

ये गाड़ी हुई प्रभावित...
- ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस अभी गुना स्टेशन पर ही रुकी हुई है।
- अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस को भी गुना स्टेशन पर ही रोका जाएगा। जो लाइन खुलने के बाद कई घंटे की देरी से चलेगी।

आज रेलवे ने रद्द कर दी यह ट्रेनें-
- 51612 बीना-कोटा पैसेंजर ट्रेन को रेलवे ने आज रद्द कर दिया है।
-51611 कोटा-बीना ट्रैन बीना की वजाय सिर्फ गुना स्टेशन तक तक आएगी और गुना से ही कोटा के लिए वापस लौटेगी।
- 12198 ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस को गुना से भोपाल के बीच रद्द कर दिया गया है, आज यह ट्रेन भोपाल नहीं जाएगी और गुना से ही वापस ग्वालियर के लिए लौटेगी।
- 51883 बीना-ग्वालियर पैसेंजर ट्रेन भी रद्द कर दी गई है, जो बीना से ही नहीं चलेगी।
- 51884 ग्वालियर-बीना पैसेंजर ट्रेन भी बीना की बजाय गुना तक ही आएगी और गुना से ही ग्वालिया के लिए वापस लौटेगी।