- देशभर से 1 लाख 75 हजार यात्री हज पर जाएंगे, इनमें एमपी से 5 हजार होंगे।- हजयात्रा के लिए आवेदन प्रक्रिया इस हफ्ते शुरू होने की उम्मीद- सउदी अरब ने दी हरी झंडी, तय हुआ कोटा- हज 2023 की अनुसूची होगी जारी
मुकद्दस सफर हज पर जाने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए काम की खबर है। जल्द ही हज के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसके लिए सेंट्रल हज कमेटी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं। संभावना जताई जा रही है कि, इसी हफ्ते मध्य प्रदेश समेत देश के अन्य राज्यों में आवेदन जमा होना शुरू हो जाएंगे। आपको बता दें कि, देशभर से इस बार एक लाख 75 हजार लोग हज यात्रा पर जाएंगे। इनमें मध्य प्रदेश से करीब पांच हजार लोग शामिल होंगे।
करीब एक माह से मुस्लिम समुदाय के लोग यात्रा के आवेदन करने की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं। सेंट्रल हज कमेटी चेयरमैन ए.पी अब्दुल्ला कुट्टी ने एक जनवरी से प्रक्रिया शुरू होने की बात कही थी, लेकिन कुछ दस्तावेजी प्रक्रियाओं के चलते ऐसा नहीं हो सका। इसे लेकर असमंजस की स्थिति बन रही थी। फिलहाल, आवेदन प्रक्रिया में आ रही बाधाएं दूर कर ली गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि, ऑनलाइन हज आवेदन फॉर्म जमा कराने हैं। पूरे देश में एक साथ इसे शुरू किया जाएगा। स्टेट हज कमेटी पदाधिकारियों ने बताया कि, उनकी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं। हालांकि, हज तिथि को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं आई है।
पहली बार आवेदन करने वालों को मिलेगी प्राथमिकता
खास बात ये है कि, आवेदन प्रक्रिया में हज पर जाने की क्वाहिश रखने वाले उन उम्मीदवारों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी, जो पहली बार आवेदन जमा करेंगे।। उम्र सहित अन्य श्रेणियां भी इसमें जांची जाएंगी। इसके अलावा उम्र सहित बाकी श्रेणी हज उम्मीदवारों के चयन में रहेगी।
हज कमेटी जारी करेगी ये जानकारी
हज कमेटी ऑफ इंडिया हज 2023 योजना और अनुसूची प्रकाशित करेगी। इसमें हज उड़ान अनुसूची, आरोहण स्थलों की सूची, हज अग्रिम राशि भुगतान विवरण सहित बाकी जानकारी रहेगी। हज यात्रा जून में होगी। ऐसे में तैयारी के लिए करीब पांच माह का समय बाकी है। इस बीच आवेदन लेने से लेकर कुरआ समेत कई स्तरों पर काम होना बाकी है।
यूरिया से भरी पिकअप वाहन पलटा, देखें वीडियो