कटनीPublished: Jan 10, 2023 04:11:38 pm
Faiz Mubarak
भोपाल से आए अफसर नहीं लगा पाए पता कैसे और कितनी धान चोरी। मध्य प्रदेश वेयर हाउस के जीएम, आरएम सहित चार अफसर जांच में शामिल थे।
मध्य प्रदेश के कटनी जिले के अंतर्गत आने वाली बड़वारा तहसील क्षेत्र के मझगवां ओपन कैंप में भंडारित धान से लगभग 36 हजार बोरी धान चोरी होने के सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद सोमवार को एक विशेष जांच टीम भोपाल और जबलपुर से कटनी वेयर हाउस पहुंची है। जानकारी के अनुसार, जांच अधिकारियाें ने गोग्रीन कंपनी प्रबंधन से कहा है कि, ओपन कैंप में अनाज जो फैला है, उसकी पैकिंग करें। इसके बाद भौतिक सत्यापन कराएं। टीम द्वारा ये प्रक्रिया दो दिन में करने के लिए कहा गया है। गुरुवार को फिर से टीम आकर जांच करेगी।