23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 सालों में सबसे सूख बीत रहा अगस्त, सावन भी नहीं कर पाया तरबतर

पिछले 10 सालों में पहली बार Bhopal में अगस्त और सावन माह इतना सूखा गुजरा। पिछले 10 सालों में वर्ष 2020 में 154.7 मिमी बारिश हुई थी जो सबसे कम थी। इस बार अब तक सिर्फ 108.2 मिमी बारिश हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
vanvihar.jpg

भोपाल. पिछले 10 सालों में पहली बार राजधानी में अगस्त और सावन माह इतना सूखा गुजरा। पिछले 10 सालों में वर्ष 2020 में 154.7 मिमी बारिश हुई थी जो सबसे कम थी। इस बार अब तक सिर्फ 108.2 मिमी बारिश हुई है। अब आगे भी तेज बारिश की उम्मीद नहीं दिख रही। यदि एक दो दिन में 50 मिमी से अधिक बारिश हो गयी तब 2020 के मुकाबले बारिश की स्थिति बढ़ सकती है। बारिश न होने से दिन की धूप में तल्ख हो रही है। शहर के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। तापमान 30.7 और न्यूनतम 23.4 डिग्री के आसपास है।

आधा भी नहीं हो पाया अगस्त का कोटा
कम बारिश की वजह से अगस्त माह का कोटा आधा भी नहीं हो पाया। अगस्त माह में अब तक 108.2 मिमी बारिश हुई है, जबकि औसत बारिश का कोटा 367.7 मिमी बारिश का है। इसी प्रकार सीजन में भी अब तक 590.4 मिमी बारिश हुई है, जो औसत बारिश से 228.6 मिमी कम है।

बड़े सिस्टम की उम्मीद नहीं
मौसम विज्ञानी जेपी विश्वकर्मा के अनुसार इस समय कोई मजबूत सिस्टम नहीं दिख रहा। मानसून ट्रफ फिरोजपुर, करनाल, आजमगढ़, मेरठ होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। चक्रवाती घेरा पश्चिमी उप्र में बना है, इसका ज्यादा असर हमारे यहां नहीं पड़ेगा। ऐसे में अगले तक तेज बारिश की संभावना कम है।

पिछले दस सालों में अगस्त में बारिश की स्थिति
2013 429.1
2014 485.5
2015 854.5
2016 670.2
2017 292.6
2018 354
2019 643.1
2020 154.7
2021 205.1
2022 854.5
2023 108.2 अब तक