26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एआई से पेट्रोल पंप मशीन में फ्यूल की ऑटो सेटिंग, डिजिटल भुगतान के बाद रीलीज होगा फ्यूल

भोपाल. पेट्रोल पंप मशीन में फ्यूल की सेटिंग भी अब एआई से की जा रही है। आप डिजिटल तरीके से जितना भुगतान करेंगे, मशीन अपने पंप पर उतनी ही राशि का पेट्रोल सेट कर देगी।

less than 1 minute read
Google source verification
13112273-552e-45fd-8708-90a927d5f193.jpg


भोपाल. पेट्रोल पंप मशीन में फ्यूल की सेटिंग भी अब एआई से की जा रही है। आप डिजिटल तरीके से जितना भुगतान करेंगे, मशीन अपने पंप पर उतनी ही राशि का पेट्रोल सेट कर देगी। कर्मचारी नोजल से फ्यूल देना शुरू कर देगा। भोपाल में एक कंपनी के पंप पर ये प्रक्रिया शुरू की जा रही है। धीरे-धीरे इसे सभी करीब 160 मशीनों पर लागू किया जाएगा। इसका लाभ ये कि मशीन पर फ्यूल सेटिंग से जुड़ी गड़बड़ी नहीं होगी। डिजिटल भुगतान को लेकर होने वाले विवाद भी घटेंगे।

अभी ये स्थिति
- अभी यहां उपस्थित कर्मचारी मशीन पर फ्यूल को सेट करता है और नोजल से कार या बाइक में देता है। कई बार वाहन चालक फ्यूल ले लेता है और उसका डिजिटल पेमेंट अटक जाता है। बाद में विवाद की स्थिति बनती है। ऐसे में नई सेटिंग से राशि ऑनलाइन खाते में ट्रांसफर के बाद ही मशीन फ्यूल की सेटिंग कर जारी करने को तैयार होगी। भोपाल में बावड़िया से लेकर नर्मदापुरम रोड पर मशीनों में ये व्यवस्था की है।