
अंग्रेजी के आठ अक्षर के आकार का बना ऑटोमैटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक, अब होगा बेहतर ढंग से लाइसेंस परीक्षण
भोपाल। सात नंबर पर स्थित आरटीओं विभाग अब जल्द ही शहर से 15 किमी दूर शिफ्ट हो सकता है। अगर आप को आरटीओं विभाग में कोई काम हो या फिर लाइसेंस बनवाना हो तो आप जल्द ही बनवा लें नहीं तो आपको शहर से 15 किमी दूर जाना पड सकता है। आप को बता दें कि कोकता ट्रांसपोर्ट नगर में लगभग सात एकड़ में नया आरटीओ भवन बनकर तैयार है। कोकता ट्रांसपोर्ट नगर बने इस को 12 करोड की लागत से बनाया गया है।
परिवहन विभाग को ये भवन सौप दिया
पहले यह संभागीय परिवहन कार्यालय का नया मुख्यालय आठ करोड रुपए से बनना था,लेकिन बाद में चार करोड़ रुपए और बढा दिया गया। भवन को राजधानी परियोजना प्रशासन ने बनाया है। भवन बनने के बाद राजधानी परियोजना प्रशासन ने परिवहन विभाग को ये भवन सौप दिया है।
जल्द ही शिफ्टिंग शुरू हो जाएगी
आरटीओ विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नए परिसर में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने से पहले आवेदकों की आधुनिक तरीके से वाहन परिचालन क्षमता की जांच की जा सकेगी इसके लिए मशीनों की स्थापना भी कराई जा रही है। यहां ऑटोमैटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का काम लगभग पूरा हो गया है और जल्द ही शिफ्टिंग शुरू हो जाएगी।
कोकता में यह होगी सुविधा
- फिटनेस के लिए आने वाले भारी वाहनों से सात नंबर मार्केट और बीजेपी कार्यालय के सामने वाले मुख्य मार्ग पर जाम नहीं लगेगा।
- कोकता शहर के बाहर होने से वाहन फिटनेस कराने शहर के भीतर प्रवेश नहीं करेंगे। इससे भारी वाहनों से होने वाले हादसे कम होंगे।
- कोकता के नए भवन में व्यवस्थित तरीके से परमानेंट व लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, फिटनेस शाखा के अलग अलग कक्ष बनाए गए हैं मौजूदा कार्यालय में यह सुविधा नहीं है।
- नए परिसर में जयपुर की तर्ज पर अंग्रेजी के आठ अक्षर के आकार का ऑटोमैटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक होने से बेहतर ढंग से लाइसेंस परीक्षण किया जा सकेगा।
फैक्ट फाइल-
- 12 करोड़ से आरटीओ का नया भवन सीपीए ने कोकता में बनाया
- 2 साल से भवन बनकर तैयार
- 3 करोड़ से ऑटोमैटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक बनकर तैयार
- एक साथ 50 वाहनों की जांच की सुविधा
कोकता में बनकर तैयार नए परिसर का हस्तांतरण विभाग के नाम पर हो गया है। पुराने आरटीओ कार्यालय की शिफ्टिंग शुरू की जाएगी।
संजय तिवारी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी
Published on:
15 Mar 2020 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
