
14 units of blood donated for patients suffering from corona in bhilwara
भोपाल। भारतीय सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ने आज एक कैम्पेन लांच की घोषणा की है जिसका उद्देश्य रक्तदान के बारे में जागरुकता फैलाना है। मेडिकल जरनल द लैन्सेट द्वारा किए गए शोध के मुताबिक दुनिया में खून की कमी वाले जितने देश हैं उनमें सबसे ज्यादा कमी भारत में है। देश के सभी राज्य 4.10 करोड़ यूनिट खून की कमी से जूझ रहे हैं। हमारे देश में खून की जितनी आपूर्ति है, खून की मांग उससे 400 प्रतिशत ज्यादा है। 11 जून से शुरु हो रही यह चार दिवसीय कैम्पेन लोगों को समझाएगी की रक्तदान कर के वे देश के साथ अपने जुड़ाव को प्रकट और जिम्मेदारी को निभा सकते हैं। इसके तहत एक सैल्फी कैम्पेन भी चलाई जाएगी, जो शेयरचैट प्रयोक्ता रक्तदान करेंगे वे ऐसा करते हुए अपनी तस्वीर खींच कर प्लैटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं जिससे बाकी लोगों को भी रक्तदान की प्रेरणा मिले।
इस पहल पर शेयरचैट के सीओओ फरीद अहसान ने कहा, ’’हम भारतीय हैं और हमने यह प्लैटफॉर्म भारतीयों के लिए ही डिजाइन किया है। अपने देश के लिए खड़े होना हमारा नैतिक दायित्व है। कैम्पेन के साथ हमारा लक्ष्य है कि अपने प्रयोक्ताओं के मन में देश के प्रति जुड़ाव के विचार को प्रेरित किया जाए। यह कैम्पेन शेयरचैट पर 15 भारतीय भाषाओं में चलेगी।
Published on:
12 Jun 2020 12:03 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
