5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल के 35 हजार फूलों से महकेगा राम मंदिर, ग्रीनरी एक्सपर्ट बागवान पहुंचे अयोध्या

अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक आता जा रहा है। 22 जनवरी 2024 को 84 मिनट के शुभ मुहूर्त में भव्य उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच देशभर से रामलला के लिए नायाब तोहफे भेजे जा रहे हैं, मध्य प्रदेश से भी खूशबूदार, सजावटी फूलों की खेंप भेजी गई है, इन्हीं हजारों फूलों से राम मंदिर हमेशा महकता रहेगा... जरूर पढ़ें ये इंट्रेस्टिंग खबर...

2 min read
Google source verification
ayodhya_ram_mandir_bhopal_ke_in_hazaron_phoolon_se_mehkega_ram_mandir.jpg

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं। देश के कोने-कोने से लोग इस शुभ अवसर पर कुछ न कुछ उपहार भेज रहे हैं। किसी ने दुनिया का सबसे बड़ा घंटा, तो किसी राज्य से सबसे बड़ी अगरबत्ती, तो किसी ने हीरों से जडि़त राम मंदिर की आकृति का हार तैयार किया है। वहीं रामलला के ननिहाल छत्तीसगढ़ और ससुराल से भी कई थाल सजाकर अयोध्या भेजे जाने की तैयारी है। ऐसे में मध्यप्रदेश कैसे पीछे रह सकता है। दरअसल मध्यप्रदेश से अयोध्या के राममंदिर के लिए खुशबूदार फूल और घास के साथ कुछ खास पेड़ भेजे जा रहे हैं। ये न केवल राम मंदिर अयोध्या को हरा-भरा रखेंगे, बल्कि पूरे परिसर को हमेशा महकाते रहेंगे।

दरअसल राम मंदिर में प्लांटेशन के लिए देशभर से हॉर्टिकल्चर, लैंडस्केप, प्लंटेशन के क्षेत्र में काम करने वाली 5 कंपनियों के बीच निविदा खोली गई थी। जिनमें से राजधानी भोपाल की निसर्ग नर्सरी को इसकी जिम्मेदारी मिली है। यानी अयोध्या के राम मंदिर को हरा-भरा और खूबसूरत बनाने का जिम्मा निसर्ग नर्सरी संभालेगी।

ये है तैयारी

निसर्ग नर्सरी के संचालक ने इस तैयारी के तहत भोपाल में रहकर पांच प्रकार के खुशबूदार फूलों के 35 हजार से भी ज्यादा छोटे-बड़े पौधे तैयार किए हैं। इसके साथ ही घास और पेड़ भी लगाने की तैयारी कर ली है। ये सभी पौधे, घास और पेड़ एक ट्रक में भरकर अयोध्या भेजे जा रहे हैं। पहले चरण में सजावटी पौधे और छायादार पेड़ पहले चरण में नर्सरी मंदिर परिसर के लिए सजावटी और बड़े आकार के फूलों वाले पौधों के साथ ही छायादार पेड़ों की खेंप अयोध्या भेजेगी।

प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन से पहले यहां इन पौधों और 5 फीट ऊंचे छायादार पेड़ों को रोंप दिया जाएगा। मंदिर परिसर के उद्यानिकी विकास और रखरखाव की जिम्मेदारी संभालने पहले चरण का यह कार्य पूरा करने के लिए नर्सरी के 35 साल के अनुभवी एक्सपर्ट अयोध्या पहुंच चुके हैं। ये एक्सपर्ट नेशनल लेवल पर बड़े-बड़े शासकीय और अर्ध शासकीय परिसरों में उद्यानिकी कार्य कर चुके हैं। वे राम मंदिर परिसर में सबसे पहले यहां ग्रीनरी नेटवर्क बिछाने का कार्य पूरा करेंगे।

इन पौधों और पेड़ों से महकेगा राम मंदिर

फॉक्सटेल पाम, रॉयल पाम, बोगनवेलिया, टिवूविया, अर्जेंटिना के साथ ही कोरियरन ग्रास कारपेट। 5 फीट ऊंचे छायादार पेड़।

ये भी पढ़ें : Weather Update: घने कोहरे और शीतलहर के बीच मौसम विभाग का बड़ा अपडेट
ये भी पढ़ें :Board Exams 2023-24: हेल्प लाइन नंबर 1 जनवरी से शुरू, एग्जाम की टेंशन चुटकियों में दूर करेंगे काउंसलर्स