
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं। देश के कोने-कोने से लोग इस शुभ अवसर पर कुछ न कुछ उपहार भेज रहे हैं। किसी ने दुनिया का सबसे बड़ा घंटा, तो किसी राज्य से सबसे बड़ी अगरबत्ती, तो किसी ने हीरों से जडि़त राम मंदिर की आकृति का हार तैयार किया है। वहीं रामलला के ननिहाल छत्तीसगढ़ और ससुराल से भी कई थाल सजाकर अयोध्या भेजे जाने की तैयारी है। ऐसे में मध्यप्रदेश कैसे पीछे रह सकता है। दरअसल मध्यप्रदेश से अयोध्या के राममंदिर के लिए खुशबूदार फूल और घास के साथ कुछ खास पेड़ भेजे जा रहे हैं। ये न केवल राम मंदिर अयोध्या को हरा-भरा रखेंगे, बल्कि पूरे परिसर को हमेशा महकाते रहेंगे।
दरअसल राम मंदिर में प्लांटेशन के लिए देशभर से हॉर्टिकल्चर, लैंडस्केप, प्लंटेशन के क्षेत्र में काम करने वाली 5 कंपनियों के बीच निविदा खोली गई थी। जिनमें से राजधानी भोपाल की निसर्ग नर्सरी को इसकी जिम्मेदारी मिली है। यानी अयोध्या के राम मंदिर को हरा-भरा और खूबसूरत बनाने का जिम्मा निसर्ग नर्सरी संभालेगी।
ये है तैयारी
निसर्ग नर्सरी के संचालक ने इस तैयारी के तहत भोपाल में रहकर पांच प्रकार के खुशबूदार फूलों के 35 हजार से भी ज्यादा छोटे-बड़े पौधे तैयार किए हैं। इसके साथ ही घास और पेड़ भी लगाने की तैयारी कर ली है। ये सभी पौधे, घास और पेड़ एक ट्रक में भरकर अयोध्या भेजे जा रहे हैं। पहले चरण में सजावटी पौधे और छायादार पेड़ पहले चरण में नर्सरी मंदिर परिसर के लिए सजावटी और बड़े आकार के फूलों वाले पौधों के साथ ही छायादार पेड़ों की खेंप अयोध्या भेजेगी।
प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन से पहले यहां इन पौधों और 5 फीट ऊंचे छायादार पेड़ों को रोंप दिया जाएगा। मंदिर परिसर के उद्यानिकी विकास और रखरखाव की जिम्मेदारी संभालने पहले चरण का यह कार्य पूरा करने के लिए नर्सरी के 35 साल के अनुभवी एक्सपर्ट अयोध्या पहुंच चुके हैं। ये एक्सपर्ट नेशनल लेवल पर बड़े-बड़े शासकीय और अर्ध शासकीय परिसरों में उद्यानिकी कार्य कर चुके हैं। वे राम मंदिर परिसर में सबसे पहले यहां ग्रीनरी नेटवर्क बिछाने का कार्य पूरा करेंगे।
इन पौधों और पेड़ों से महकेगा राम मंदिर
फॉक्सटेल पाम, रॉयल पाम, बोगनवेलिया, टिवूविया, अर्जेंटिना के साथ ही कोरियरन ग्रास कारपेट। 5 फीट ऊंचे छायादार पेड़।
Updated on:
30 Dec 2023 09:59 am
Published on:
30 Dec 2023 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
