
मिक्स इवेन्ट स्पर्धा में आयुशी और विक्रांत ने जीता सोना
भोपाल. मप्र राज्य शूटिंग अकादमी में खेली जा रही 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में शनिवार को मिक्स टीम स्पर्धा में उप्र की आयुशी गुप्ता और विक्रांत शर्मा की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है। 50 मीटर रायफल प्रोन पोजिशन के फाइनल में अकादमी के ऐश्वर्य प्रताप सिंह, आकाश पाटीदार एवं अमित कुमायु की टीम ने मध्यप्रदेश के लिए कांस्य पदक अर्जित किया।
भारत को ओंलपिक कोटा दिलाने वाले ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने दूसरे दिन फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा पदक अपने नाम किया। शुक्रवार को ऐश्वर्य ने दो रजत पदक जीते थे। 10 मीटर सीनियर मिक्स्ड टीम स्पर्धा के फाइनल में उत्तर प्रदेश की आयुशी गुप्ता और विक्रांत शर्मा की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता। आर्मी की हर्षिता दहिया और पंकज कुमार की जोड़ी को रजत तथा पश्चिम बंगाल की मेहूली घोष और श्रीनजॉय की जोड़ी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
मेहूली घोष और श्रीनजॉय को रजत
10 मीटर जूनियर मिक्स्ड टीम स्पर्धा में महाराष्ट्र की जाह्नवी और रूद्राक्ष बाला साहेब पाटिल की जोड़ी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पश्चिम बंगाल की मेहूली घोष और श्रीनजॉय दत्ता ने रजत तथा राजस्थान की माननी कौशिक और दिव्यांश सिंह पनवार की जोड़ी को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
रश्मिता और सिद्धार्थ गौर की जोड़ी को स्वर्ण
10 मीटर यूथ मिक्स्ड टीम स्पर्धा के फाइनल में हरियाणा की रश्मिता और सिद्धार्थ गौर की जोड़ी ने स्वर्ण पदक अर्जित किया। हिमाचल प्रदेश की जीना खित्ता तथा सूर्य प्रताप सिंह बनस्तु की जोड़ी ने रजत तथा महाराष्ट्र की जाह्नवी जितेन्द्र खानविलकर और रूद्राक्ष बाला साहेब पाटिल ने कांस्य जीता।
रेलवे को 50 मी. मेन राइफल प्रोन पोजिशन में सोना
50 मीटर मेन राइफल प्रोन पोजिशन स्पर्धा के फाइनल में रेलवे के अखील शिरोन, स्वप्निल सुरेश और शुभांकर की टीम ने 1848.1 अंकों के साथ स्वर्ण पदक अर्जित किया। आर्मी मार्कसमेनशिप यूनिट के चयन सिंह, अरुण शर्मा और कैलाश चंद की टीम ने 1846.8 अंकों के साथ रजत और दिल्ली के निशांत मलिक, तरुण यादव और अभय कुमार गोयल की टीम ने 1845.3 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।
Published on:
15 Dec 2019 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
