
भोपाल। बुढ़ापे में इलाज का खर्च उठाने की चिंता छोड़ दें। यह चिंता भाजपा की है। केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनते ही 70 से अधिक उम्र के नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में शामिल कर 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज कराया जाएगा। राजधानी के शास्त्री नगर से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वरिष्ठ नागरिकों के फॉर्म भरवाकर भाजपा के इस प्रदेशव्यापी कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि इस अभिनव पहल से देश के करीब 40 लाख बुजुर्गों को लाभ ने रविवार सुबह वरिष्ठ नागरिकों के फॉर्म भरवाकर भाजपा के इस प्रदेशव्यापी कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर सीएम ने कहा कि इस अभिनव पहल से देश के करीब 40 लाख बुजुर्गों को लाभ मिलेगा। इससे 70 साल से अधिक का कोई भी बुजुर्ग प्रदेश के किसी भी निजी अस्पताल में 5 लाख का इलाज मुफ्त में करा सकेंगे। इसके बाद भी इलाज में आवश्यकता पड़ती है तो प्रदेश सरकार ने एयर एंबुलेंस सुविधा शुरू की है।
सीएम ने शास्त्री नगर में 80 साल के भंवरलाल पुरोहित और 74 साल की भंवरीबाई, 82 साल के पंकजा नायर और मालती गुप्ता के फॉर्म भरवाए।
Updated on:
29 Apr 2024 09:58 am
Published on:
29 Apr 2024 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
