
Ayushman card
भोपाल। प्रदेश में फर्जी आयुष्मान कार्ड तैयार कर लोग निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। हाल ही में इस तरह के मामले भोपाल, विदिशा और इंदौर में उजागर हुए हैं। आयुष्मान भारत के महाप्रबंधक डॉ. पद्माकर त्रिपाठी ने फर्जी कार्ड के जरिए इलाज कराने वाले तीन लोगों पर तीन दिन के अंदर एफआइआर दर्ज कराने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को कहा है।
बताया जाता है कि इलाज के बाद आयुष्मान भारत में क्लेम पास कराने के लिए प्रकरण अस्पतालों से भेजे जाते हैं। इंदौर से विशाल कानूनगो, विदिशा से रहीश कुरैशी से और भोपाल से जनेउद्दीन के आयुष्मान कार्ड से 11 लोगों के इलाज का करीब 7 लाख का क्लेम आया था। जांच में पाया गया कि इन लोगों ने इलाज के लिए तीन से चार फर्जी आयुष्मान कार्ड का उपयोग किया था।
एक हफ्ते पहले ही ग्वालियर और भिंड में तीन लोगों पर फर्जी कार्ड बनवाकर लाखों रुपए का इलाज कराने के मामले में एफआइआर दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि दो माह पहले ही एक लाख 45 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड निरस्त हुए थे। मुफ्त इलाज के लिए कुछ लोगों ने पात्र लोगों की आइडी से फर्जी कार्ड बनाने के धंधे में लगे हैं।
1. कार्डधारी - जनेदुद्दीन, भोपाल। मरीज- अज्मत बेग, कायनात खान, फरहान, श्याम लाल लोकवानी। कुल राशि- 495610
2. कार्डधारी - रहीस कुरैशी, विदिशा। मरीज- अमर दास, मालती चौकसे, कमला राठी। कुल राशि - 95345
3. कार्डधारी- विशाल कानूनगो, इंदौर। दुर्गा, कैलाश चंद्र दुबे, कैलाश व्यास, मोनू मालवीय । कुल राशि- 104975
क्या है आयुष्मान भारत योजना
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के अंतर्गत पूरे देश में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) चलाई जा रही है. भारत सरकार की इस योजना के अंतर्गत देश के 10 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा. इसके लिए आपको आयुष्मान भारत का कार्ड बनवाना होगा जिसके लिए कुछ जरूरी पात्रता निर्धारित की गई है. पात्र लोग यह कार्ड बनवा कर अस्पतालों में 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में करा सकते हैं.
PMJAY की विशेषताएं
-यह योजना पूरी तरह से केंद्र सरकार से समर्थित है और इसका पूरा पैसा केंद्र देता है. यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है।
-इसके योजना के अंतर्गत देश के प्राइवेट और निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिलती है जो आयुष्मान भारत योजना से सूचीबद्ध हैं।
-इस योजना में हर परिवार को हर साल 5 लाख रुपये तक के इलाज की मुफ्त सुविधा मिलती है।
-एक साल में 10.74 करोड़ से अधिक गरीब और वंचित परिवार या लगभग 50 करोड़ लाभार्थी इस योजना से लाभ पा सकते हैं।
-इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से 3 दिन पहले और 15 दिन बाद तक का उपचार, स्वास्थ्य इलाज और दवाइयां मुफ्त उपलब्ध होती हैं।
-परिवार भले ही कितना भी बड़ा या छोटा क्यों न हो, इस योजना का लाभ समान रूप से दिया जाता है।
- इस योजना के तहत पहले से मौजूद अलग-अलग चिकित्सीय परिस्थितियों और गंभीर बीमारियों को पहले दिन से ही शामिल किया जाता है।
Published on:
12 Dec 2021 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
