
Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अब आपको बार-बार चक्कर लगाने की जरूररत नहीं है। आप अपने स्मार्टफोन के जरिए घर बैठे अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी जैसे कि राशन कार्ड, समग्र आईडी, गैस पीड़ित कार्ड या संबल कार्ड।
स्मार्ट फोन से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में पीएमजेएवाई (PMJAY) या आयुष्मान (Ayushman) ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के लिए आपको बेनेफिशरी का विकल्प चुनना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी डालकर लॉगिन करें। अब ऐप में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें, इसमें आपको अपना राशन कार्ड नंबर भी डालना होगा। जानकारी भरने के बाद आपको उन सदस्यों के नाम दिखाई देंगे जिनका आयुष्मान कार्ड बन चुका है। जिन सदस्यों का कार्ड नहीं बना होगा उनके नाम के आगे ईकेवाईसी का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प का चयन करना होगा।
ई केवायसी विकल्प चुनने के बाद आपको वेरिफिकेशन के विकल्प दिखेंगे वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद फोटो कैप्चर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना फोटो खींचकर अपलोड करना होगा। अब आपको अपना पता और मोबाइल नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपकी ईकेवाईसी पूरी हो जाएगी। अब आपकी पात्रता की जांच की जाएगी। सबकुछ सही रहा तो आपका केवाईसी अपने आप अप्रूव हो जाएगा। इसके बाद आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अगर आपका केवाईसी अपने आप अप्रूव नहीं होता है तो आपको 5 से 7 दिन इंतज़ार करना होगा। अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं।
Updated on:
20 Oct 2024 04:53 pm
Published on:
20 Oct 2024 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
