राजस्व विभाग की समस्त इकाइयां लोक प्राधिकरण घोषित
नागौरPublished: Jan 16, 2015 12:09:51 pm
सूचना का अधिकार 2005 के तहत जिला मजिस्ट्रेट राजन विशाल ने आदेश जारी
नागौर। सूचना का अधिकार 2005 के तहत जिला मजिस्ट्रेट राजन विशाल ने आदेश जारी कर नागौर जिले के राजस्व विभाग की समस्त प्रशासनिक इकाइयो (कार्यालयो) को लोक प्राधिकरण घोषित किया है।
आदेशो के अनुसार इन इकाइयों मे कार्यरत अधिकारी राजस्व विभाग से संबंधित सूचना प्राप्त करने के लिए प्रस्तुत आवेदन पत्रो के निस्तारण के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारी अथवा तहसीलदार को अपने प्राधिकरणो मे लोक सूचना अधिकारी एवं उप तहसीलो मे नियुक्त नायब तहसीलदारो को संबंधित लोकसूचना अधिकारी की सहायता के लिए सहायक लोक सूचना अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इन सभी लोक सूचना अथवा सहायक लोक सूचना अधिकारियो के प्रथम अपीलीय अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट नागौर होंगे।